इमोजी पैन केक (emoji pancake recipe in Hindi)

Sneha Kolhe
Sneha Kolhe @cook_23759918
New mumbai,kharghar

पैनकेक ऊपर से हल्के कुरकुरे और अन्दर से फूले हुये मुलायम, पैनकेक आप नाश्ते में भी परोसे जा सकते हैं #EMOJI #emoji

इमोजी पैन केक (emoji pancake recipe in Hindi)

पैनकेक ऊपर से हल्के कुरकुरे और अन्दर से फूले हुये मुलायम, पैनकेक आप नाश्ते में भी परोसे जा सकते हैं #EMOJI #emoji

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

36मि
8 सर्विंग
  1. 3/4 कप(100 ग्राम)मैदा
  2. 1/3 कप(50 ग्राम)गेहूं का आटा
  3. 1/3 कपचीनी पाउडर -
  4. 1/4 छोटी चम्मचनमक
  5. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर -
  6. 4-5 टेबल स्पूनबटर -
  7. 1 कपदूध -
  8. 1/4 छोटी चम्मचवनीला ईसेंस -
  9. 1अंडा

कुकिंग निर्देश

36मि
  1. 1

    पैन केक बनाने के लिए एक बड़े पतीले में मैदा निकाल लीजिए इसमें गेहूं का आटा, चीनी(मीठा आप जितना पसंद करते है उतना डाले, बाद में आप चॉकलेट सिरप डालकर खा सकतें है) नमक, और बेकिंग पाउडर को डाल कर सभी चीजों को अच्छे से छान के मिला दीजिए.

  2. 2

    अंडा,दूध, वनीला ईसेंस,दूसरे पतीले में डाल दीजिए और मैदा, आटे के मिश्रण को इस मिश्रण में डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिए.
    घोल को गुठलियां समाप्त होने तक अच्छे से चिकना हो जाने तक मिलाना है.

  3. 3

    बैटर में 2 छोटे चम्मच घी के डाल कर मिला दीजिए. बैटर तैयार है अब इसे 5 मिनिट के लिए रख दीजिए.

  4. 4

    बैटर को अलग-अलग हिस्से में बाट कर फूड कलर मिलाएं
    कोन में भरें

  5. 5

    पैन केक बनाने के लिए नॉनस्टिक तवा गैस पर रखिये, गरम कीजिये और तवे पर थोड़ा सा घी डालकर चारों ओर फैलाइये, गैस कम और तवा हल्का गरम हो,
    बैटर कोन में भरकर मनचाहा डिझाईन बनाएं

  6. 6

    और थोडा़ सा घी पैन केक के ऊपर डाल दीजिए. मीडियम गैस पर पैन केक को नीचे की ओर से हल्का ब्राउन होने तक सिकने दीजिये

  7. 7

    पैन केक के नीचे की ओर से हल्का ब्राउन होने पर, पलट दीजिए और दूसरी ओर से भी गोल्डन ब्राउन होने तक शेक लीजिए. दोनों ओर से सिक जाने पर पैन केक को तवे से उतार कर प्लेट में निकाल लीजिए. इसी तरह सारे पैन केक बना कर तैयार कर लीजिए. इतने बैटर से लगभग 8 पैन केक बनकर के तैयार हो जाते हैं.
    गरमा गरम स्वादिष्ट बनाना पैन केक को बटर या शहद किसी के भी साथ खाईये.

  8. 8

    सुझाव :

    पेन केक नानस्टिक पेन में बनायें बहुत ही आसानी से बन जाते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sneha Kolhe
Sneha Kolhe @cook_23759918
पर
New mumbai,kharghar

Similar Recipes