रोज़ एप्पल (Rose apple recipe in Hindi)

Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2एप्पल
  2. 9-10 चम्मचचीनी
  3. 25 ग्रामबादाम
  4. 50 ग्राममावा
  5. 1 चम्मचघी
  6. 50 ग्रामनारियल बुरादा
  7. 5-6इलाइची
  8. 1/2रोज़ एसेंस
  9. आवश्यकतानुसारऑरेंज ओर ग्रीन फूड कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एप्पल को धो कर दो टुकड़ो मे काटे अब चम्मच से बीज के पास का कड़ा वाला भाग निकाले ओर पीस-पीस काट ले !

  2. 2

    अब 2-3 चम्मच चीनी मे थोड़ा पानी मिला कर एप्पल को पकाए ओर ऑरेंज फूड कलर एक चम्मच पानी मे घोल कर डाले ओर 2 से 3 बून्द रोज़ एसेंस डाल कर धीमे फ्लैम पर एप्पल मुलायम होने तक पका कर निकाल ले !

  3. 3

    अब बादाम को पीस ले,एक कढ़ाई मे घी डाले ओर नारियल का भूरा डाल कर भुने 6-7 मिनट भून कर बादाम डाले 2 मिनट भून कर चीनी डाल कर चिपचिपा होने तक भुने,अब मावा डाले ओर 2-3 मिनट भुने !

  4. 4

    अबइलायची को दरदरा करके डाले ओर रोज़ एसेंस डाले ओर आधे से ज्यादा मे ग्रीन फूड कलर एक चम्मच दूध मे मिला कर डाले ओर 2-3 मिनट ओर भून ले,बचा हुआ आधे से कम प्लेन रखे,अब फ्लेम बंद कर दे !

  5. 5

    अब ठण्डा होने के बाद एप्पल का एक टुकड़ा ले रोल करे ओर बीच का भाग बना ले अब साइड से एक-एक टुकड़ा चिपकाते जाए थोड़ा साइड करके रोज़ का आकर दे !

  6. 6

    अब पत्ते ओर पॉट बना ले तीन पत्तों के बीच एप्पल रोज़ को डाले मैने यहाँ सजाने के लिए उसकी डंडी लगाई ओर पॉट निचे लगाए है आप अपनी इक्षानुसार रोज़ को सजाए !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
पर

Similar Recipes