पारले जी बिस्कुट पेड़े (parle g biscuit pede recipe in Hindi)

Nisha Ojha
Nisha Ojha @cook_23064590

#sweetdish
आप सभी ने कई प्रकार के पेड़े खाए होंगे आज मैं आपको पारले जी बिस्कुट के पेड़े बनाना बता रही हू। यह पेड़े बहुत ही कम सामग्री से बन जाते हैं । यह पेड़े थोड़े से कम शक्कर और थोड़े घी में ही बन जाते हैं । यह पेड़े बहुत ही जल्दी बन जाते हैं।

पारले जी बिस्कुट पेड़े (parle g biscuit pede recipe in Hindi)

#sweetdish
आप सभी ने कई प्रकार के पेड़े खाए होंगे आज मैं आपको पारले जी बिस्कुट के पेड़े बनाना बता रही हू। यह पेड़े बहुत ही कम सामग्री से बन जाते हैं । यह पेड़े थोड़े से कम शक्कर और थोड़े घी में ही बन जाते हैं । यह पेड़े बहुत ही जल्दी बन जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पैकेट पारले जी बिस्कुट
  2. 1/2 कपदूध
  3. 2 चम्मचघी
  4. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 2 चम्मचखोपरा पाउडर
  6. आवश्यकतानुसारबादाम और पिस्ता बारीक कटी हुई सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मिक्सर के जार में पारले जी बिस्कुट के टुकड़े कर लीजिए। फिर इन्हें मिक्सर में ग्राइंड करके इन बिस्कुट का बारीक पाउडर बना लीजिए।

  2. 2
  3. 3
  4. 4

    आधी कटोरी शक्कर मिक्सर में पीस लीजिए। यह पीसी हुई शक्कर पीसे हुए बिस्कुट के पाउडर में डाल दीजिए। इसके बाद इलायची पाउडर डाल दीजिए।

  5. 5

    इसके बाद खोपरा पाउडर इस मिश्रण में मिक्स कर लीजिए ।एक चम्मच पिघला हुआ घी इस मिश्रण में डाल दीजिए।

  6. 6

    अब सभी सामग्री को अच्छे से मिला लीजिए। दूध की सहायता से हल्का नरम आटा लगा लीजिए ।इस आटे से बराबर की लोईयाँ बना लीजिए ।

  7. 7
  8. 8

    हर लोई को हाथ से गोल करके पेड़े का आकार दीजिए। पेडे़ को बीच में से हल्का दबाकर बादाम और पिस्ता भर दीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Ojha
Nisha Ojha @cook_23064590
पर

Similar Recipes