आम पेड़ा इमोजी (Aam peda emoji recipe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
12 सर्विंग
  1. 1 कपआम प्यूरी
  2. 1 कपमिल्क पाउडर
  3. 1/4 कपदूध
  4. 1/4 कपचीनी
  5. 1/4 कपकाजू /बादाम पाउडर
  6. 2बड़ी चम्मच देशी घी
  7. 1 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  8. 8-10केसर धागे
  9. इमोजी गार्निशिंग के लिए ::
  10. 1बड़ी चम्मच चिरोंजी
  11. 2इलायची के दाने
  12. 5पिस्ता कतरन
  13. 5बादाम कतरन
  14. आवश्यकतानुसारकेसर धागे

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मिडियम ऑच पर नान स्टिक कढ़ाई में घी गरम करें। मंदी ऑच पर दूध मिलाकर कुछ सैंकड पकाए। केसर धागे मिलाकर मिल्क पाउडर मिलाकर मंदी ऑच पर लगातार चलाते हुए, खोया बनने तक भूने।

  2. 2

    आम प्यूरी मिलाकर कुछ सैंकड भूने । चीनी व काजू/बादाम पाउडर मिलाकर मंदी ऑच पर लगातार चलाते हुए भूने।

  3. 3

    गाढ़ा होने पर व कढ़ाई में चारों ओर से छोड़ने पर इलायची पाउडर मिलाए व 1 मिनट भूनकर गैस बंद करे। प्लेट में निकाले व ठंडा करने के लिए अलग रखे।

  4. 4

    काजू व पिस्ता काटकर रखे। 'आम पेड़ा ' मिक्सचर ठंडा होने पर छोटी बाॅल बनाकर पेड़े का आकार देकर प्लेट में रखे।

  5. 5

    चिरोंजी, बादाम पिस्ता व इलायची के दाने से मनचाहे आकार में सभी इमोजी को सजाए। बच्चें व बड़े जो नहीं भी खाते हों, वे भी इन इमोजी को खाने से नहीं रोक पाएंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes