पनीर चाऊमिन (Paneer chow mein recipe in Hindi)

दिशानी रॉय
दिशानी रॉय @cook_24363411
बिहार
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 ग्रामचाऊमिन
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 1पास्ता मसाला
  4. 2प्याज
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 छोटी कटोरी पत्ता गोभी
  8. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  9. 1 छोटी चम्मचसोया सॉस
  10. 1 चम्मच चिली सॉस
  11. 3 बड़े चम्मच सफोला तेल
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चाऊमिन को उबालकर अच्छे से धो ले अब शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, और प्याज, हरी मिर्च को बारीक काट ले/ फिर पनीर को पतला शेप में काटे और हल्का तेल में भून कर रख ले/

  2. 2

    अब कढ़ाई गर्म कर उसमें तीन चम्मच सफोला तेल डालें/अब प्याज़ हरी मिर्च और शिमला मिर्च डालकर 2 मिनट तक भुणे/और पत्ता गोभी डाले/ नमक डाले/और इन सामग्रियों को 30सेकेण्ड चला के चाव्मीन डाले/फिर पनीर डाले/सोया सॉस, टमेटो सॉस, चिली सॉस, पास्ता मसाला डाले/फिर उसे 5मिनट तक पकाए/ और गैस बंद कर दे/😊

  3. 3

    गरमा गरम पनीर चाव्मीन तैयार है/ 😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
दिशानी रॉय
पर
बिहार
मुझे खाना बनाना बोहोत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes