कोकम शरबत (Kokum Sharabat recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#rb
#aug
कोकम का शरबत स्वादिष्ट होने के साथ ही स्वास्थ्यप्रद भी होता है.इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल जैसे गुण होते हैं. यह कम कैलोरी वाला फाइबर युक्त फल है .यह मूलतः पश्चिमी भारत में पाया जाता है यह गर्मियों में ठंडक का अहसास कराने वाला रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जो लीवर ,त्वचा के लिए भी फायदेमंद है . इसे बनाना आसान है और आप इसका जूस बनाकर फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं .

कोकम शरबत (Kokum Sharabat recipe in hindi)

#rb
#aug
कोकम का शरबत स्वादिष्ट होने के साथ ही स्वास्थ्यप्रद भी होता है.इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल जैसे गुण होते हैं. यह कम कैलोरी वाला फाइबर युक्त फल है .यह मूलतः पश्चिमी भारत में पाया जाता है यह गर्मियों में ठंडक का अहसास कराने वाला रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जो लीवर ,त्वचा के लिए भी फायदेमंद है . इसे बनाना आसान है और आप इसका जूस बनाकर फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-12 मिनट
  1. 1/2 कपकोकम
  2. 3/4 कपचीनी या स्वाद के अनुसार
  3. 1 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  4. स्वादानुसारकाला नमक
  5. स्वादानुसारसाधारण नमक
  6. 1/2 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1/2नींबू का रस सर्व करते समय मिलाएं
  8. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

10-12 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम कोकम को धोकर गुनगुने पानी में 1-2 घंटे के लिए भिगो दीजिए.फिर मैश करके उसका पानी छान लीजिए. एक बर्तन में चीनी, कोकम का रस, काला नमक, भुना जीरा पाउडर, इलायची पाउडर, काला नमक, साधारण नमक डालें और 4 से 5 मिनट तक पका लें फिर गैस ऑफ कर दें फिर इसे छान लीजिए.कोकम सिरप रेडी है आप इस सिरप को ठंडा होने दें|

  2. 2

    अब 2-3 चम्मच कोकम सिरप को सर्विस गिलास में डालें

  3. 3

    फिर नींबू का रस (ऑप्शनल) निचोड़ दीजिये.नींबू का रस डालते ही कोकम शरबत का कलर चेंज होकर लाल हो जाता है.

  4. 4

    अब आवश्यकतानुसार पानी ऐड कर लीजिए और चम्मच से चला लीजिए|

  5. 5

    कोकम का शरबत रेडी है सर्व कर आनंद लीजिए|

  6. 6

    नोट•••••
    ••कोकम सिरप को तैयार कर आप एक बॉटल में भरकर फ्रिज में रख सकते हैं और जब भी मन करे शरबत बनाकर पी सकते हैं|

    ••इसे आप फ्रिज में एक से दो महीने तक स्टोर कर सकते हैं।

    ••कोकम शरबत की सामग्री अपने स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes