मैंगो फिरनी (mango phirni recipe in hindi)

Amrita
Amrita @cook_25175527
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 व्यक्ति
  1. 500मिली दूध
  2. 2 बड़े चम्मचचावल 2 घंटे भिगोए हुए
  3. 150 ग्रामकटे हुए पके आम
  4. 1/2 कपचीनी
  5. 6-7काजू
  6. 4-5पिस्ता
  7. 2इलाइची पाउडर
  8. 8-10केसर के दाने दूध में भिगोए हुए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    भिगोए हुए चावल को तीन बड़े चम्मच पानी के साथ पीस लीजिये। बस मिक्सी को एक बार ही चलाएं मिश्रण दरदरा ही रहे।

  2. 2

    दूध को भारी तले वाले बर्तन मे डालकर उबालें और एक उबाल आने पर उस मे पीसे हुए चावल मिलाए। इसे लगातार चलाते रहें। जब चावल मुलायम हो जाए तो दूध मे भीगे हुए केसर डालें और चलाते रहें।

  3. 3

    दूध को लगभग 10 मिनट और पकाए फिर इसमें आपके स्वाद अनुसार चीनी डालें।

  4. 4

    चीनी घुलने के बाद इसे टैब तक पकाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा हो जाए और चावल के टुकड़े पारदर्शी हो जाएं।

  5. 5

    अब इस मे बारीक कतरे हुए काजू डालकर 2 मिनट तक पकाइये। फिर गैस बंद कर फिरनी को ठंडा होने दीजिए।

  6. 6

    आम के टुकड़ों को मिक्सी मे पीस कर पल्प बना लीजिए।

  7. 7

    हल्की गर्म फिरनी मे आम का पल्प मिलाइये और पूरी तरह ठंडा होने दीजिए।

  8. 8

    अब बारीक कटे पिस्ता और बादाम से सजाएं और ठंडी ठंडी मैंगो फिरनी सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amrita
Amrita @cook_25175527
पर

Similar Recipes