मैंगो  फिरनी बास्केट (Mango phirni basket recipe in hindi)

Alka Mathur
Alka Mathur @cook_24319315

डेजर्ट
#king

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hour
4 सर्विंग
  1. 4 बड़े चम्मच बासमती चावल भिगोए पानी में आधे घंटे के लिए
  2. 1 लीटरदूध
  3. 15-20टुकड़े किये हुए बादाम
  4. 15धागे केसर के भिगोए गर्म दूध में
  5. 4 टी स्पून/ स्वादानुसार चीनी
  6. 3-4इलाइची पीसी हुई
  7. 1 कपमैदा
  8. 4 चमच तेल मोयन के लिए
  9. 1/2 छोटी चम्मच इलायची पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मच पिसी हुई शक्कर
  11. आवश्यकता अनुसारकाजू बादाम की कतरन
  12. 1आम छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  13. 1 चम्मचकेसर दूध में भीगा हुआ

कुकिंग निर्देश

1 hour
  1. 1

    फिरनी के लिए मेने चावल  धोके सुखाए ओर मिक्सी में पीस लिए,फिर जेसे खीर बनाते है वेसे ही दूध उबलने रखेंगे,पिसे चावल को  थोड़े से ठंडे दूध में मिक्स करके फिर उबलते दूध में डालेंगे,वरना गांठे पड़ जाती है,लगातारचम्मचचलाते रहना होगा,इलायची केसर,शक्कर,डॉयफ्रूट्स और मीठा रंग मिलाएंगे,गाढ़ा होने पे गैस बंद करेंगे

  2. 2

    मैदा में घी का मोयन दे कर थोड़ी सी पिसी हुई शक्कर और पिसी इलायची डाल कर गुनगुने पानी से गुथ लिया। इस के छोटे छोटे गोले बना कर बेल लिया और कटोरी पे चिपका कर घी में डीप फ्राई कर लिया।   

  3. 3

    अब इस ठंडी फिरनी को बास्केट में भरे,आम  और डॉयफ्रूट्स से गार्निश करे और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Mathur
Alka Mathur @cook_24319315
पर

Similar Recipes