आम्र श्रीखण्ड (amra shrikhand recipe in Hindi)

Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal

#sawan
जाते जाते आम अपने साथ बहुत सी यादे ले जाता है मैंने इसबार jayada आम का कुछ नहीं बनाया हमारे यहा आम कम मिलता है अभी मिला तो बहुत मीठा था सोचा श्री खण्ड बनाया जाए जल्दी बन जाता है देखे इसे कैसे बनाते है

आम्र श्रीखण्ड (amra shrikhand recipe in Hindi)

#sawan
जाते जाते आम अपने साथ बहुत सी यादे ले जाता है मैंने इसबार jayada आम का कुछ नहीं बनाया हमारे यहा आम कम मिलता है अभी मिला तो बहुत मीठा था सोचा श्री खण्ड बनाया जाए जल्दी बन जाता है देखे इसे कैसे बनाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1आम
  2. 1 कपदही
  3. 1-2 चम्मचचीनी आवश्यकता हो तभी
  4. 2छोटी इलायची का पाउडर
  5. आवश्यकता अनुसार पिस्ता और बादाम की कतरन

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आम के टुकड़े कर ले और उसका पेस्ट बना ले

  2. 2

    इसमे गाड़ा दही बहुत अच्छा रहता है दही को किसी कपड़े मैं लेकर इसे 1 घंटे के लिए लटका कर रखे इसप्रकार दही का पानी निकल जाएगा और दही गाड़ा हो जाएगा

  3. 3

    इस गाड़े दही को बर्तन मैं ले और इसमे आम का पेस्ट डाले जरूरत हो तो चीनी डाले और मिलाए इलायची का पाउडर डाले और मिलाए

  4. 4

    बादाम और पिस्ता की कतरन से सजाये तैयार है आपका आम श्री खण्ड खाए और बताये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal
पर

Similar Recipes