नारियल की बर्फी (nariyal ki burfi recipe in Hindi)

Neelam Singh
Neelam Singh @Neelamcooks
सासाराम

नारियल की बर्फी (nariyal ki burfi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
4लोगों के लिए
  1. 200 ग्रामनारियल का पाउडर
  2. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  3. 150 ग्रामचीनी
  4. 1 चमचघी
  5. आवश्यकतानुसारचांदी वर्क

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई को गैस पर चढ़ाएंगे और उसे गर्म करेंगे इसमें एक चम्मच घी डालेंगे और नारियल का पाउडर डालकर 1 मिनट तक भुनलेंगे,उसके बाद इसमें चीनी डालेंगे।इसमें थोड़ा सा दूध डालेंगे स्टार्ट समझकर लगभग और इसको अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे जब हम आराम चाशनी अच्छी तरह सूख जाए इसमें और चीनी घुल जाए

  2. 2

    गैस का आँच बंद कर देंगे क्योंकि इसको बनाने में ज्यादा टाइम नहीं लगता उसके बाद इसको हम एक ट्रे में सेट करेंगे ट्रेन में सेट करने के लिए इसे हम दो भागों में बांट लेंगे और एक भाग को सेट कर लेंगे और दूसरे भाग में अपने मनपसंद का कलर डालेंगे और इसको भी उसके ऊपर सेट कर लेंगे

  3. 3

    इसको ठंडा होने के लिए हम फ्रीज में 1 घंटे के लिए छोड़ देंगे उसके बाद अपने मनपसंद के साइज से इसको हम काट लेंगे और इसके ऊपर हम चांदी का वर्क लगा देंगे या अगर आपके पास चांदी का वर्क नहीं है तो आप ड्राई फ्रूट से भी इसको सजा सकती हैं उसके बाद आपका बर्फी बनकर बिल्कुल तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Singh
Neelam Singh @Neelamcooks
पर
सासाराम

Similar Recipes