पनीर दम बिरयानी (paneer dum biryani recipe in Hindi)

Richa prajapati
Richa prajapati @cook_13011990

#ebook2020 #state2 बिरयानी सबको अच्छी लगती है इसलिए मै आज पनीर दम बिरयानी बनाई हु जो उत्तर भारत की फेमस रेश्पी है

पनीर दम बिरयानी (paneer dum biryani recipe in Hindi)

#ebook2020 #state2 बिरयानी सबको अच्छी लगती है इसलिए मै आज पनीर दम बिरयानी बनाई हु जो उत्तर भारत की फेमस रेश्पी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 2 कपबासमती चावल
  2. 3मिडियम साइज प्याज़ कटे हुए
  3. 3मिडियम साइज टमाटर कटे हुए
  4. 1/2 कपगाजर चौकोर कटे
  5. 1/4 कपशिमला मिर्च
  6. 1 कपपनीर
  7. 1/4 कपसोयाबीन वडी
  8. 1 कपधनिया पत्ती बारीक कटी
  9. 1 कपपुदीना पत्ता बारीक कटा
  10. 1बडे चम्मच लहसुन का पेस्ट
  11. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  12. 1हरी मिर्च
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचशौफ कुटी हुई
  15. 1 चम्मचबिरयानी मसाला
  16. 1 चम्मचगरम मसाला
  17. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 2 चुटकीकालीमिर्च पाउडर
  19. 1 चुटकीखाने वाला लाल रंग
  20. 1/2 कपदही
  21. छौंके के लिए
  22. 4 चम्मचघी
  23. 1 चम्मचसाह जीरा/जीरा
  24. 5-6लौंग
  25. 1बडी इलायची
  26. 2-3छोटी इलायची
  27. 1फुलचक्र
  28. 2-3दालचीनी
  29. 2तेज पत्ते

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर को गैस पर रखे उसमे घी/तेल डाले और गरम होने पर पनीर को टुकडो मे काटकर हल्का सूनहरा होने तक तल ले और प्लेट मे निकाल ले।

  2. 2

    अब घी मे छौंका के सभी मसाले डालकर चटकाए और प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक पकाएं फिरअदरक लहसुन का पेस्ट डाले खुश्बू आने पर गाजर,सोयाबीन वडी को पानी से निचोड कर कुकर मे डाले और भुने ।

  3. 3

    तब तक चावल को धोकर पानी मे सोक करे और दही मे लालमिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, बिरयानी मसाला,हल्दी पाउडर, गरम मसाला और कुटी हुई सौफ डालकर फेटे और साइड रख दे।

  4. 4

    सभी सब्जियों को चलाते रहे और टमाटर,धनिया पत्ती और पुदीना पत्ता को भी डालेगे पर धनियां और पुदीना पत्ता थोड़ा साइड रख देगे गार्निशिंग के लिए। सबको डालकर चलाएगे और ढंककर भूनेंगे ताकी तेल किनारों पर नजर आए और खुश्बु बनी रहे।

  5. 5

    जब टमाटर अच्छे से पक जाए तब इसमे मसाले वाला दही डालकर मिलाएंगे और मसालों को पकने तक भुनेगे और साथ ही नमक भी डाल देगे जब तेल किनारो पर आने लगे तब 4 कप से थोडा कम पानी डालेंगे उबाल आने पर चावल डालेगे।

  6. 6

    पनीर भी उपर से डाल देगे धनिया पुदीना के पत्ते डालेंगे और एक किनारे पर लाल रंग डालकर कुकर का ढक्कन से रबर और सीटी हटा कर लगा देगे।

  7. 7

    20 मिनट तक लो फ्लेम पर पकने देगे। 20 मिनट बाद ढक्कन खोलेंगे और थोडा ठंडा करेंगे अब धनिया पुदीना के पत्तो से गार्निश करे और रायता के साथ सर्व करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Richa prajapati
Richa prajapati @cook_13011990
पर
Khana banana or khilana mujhe Pasand hai or Kuch Naya try krna mujhe achha Lagta hai
और पढ़ें

कमैंट्स (16)

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
आपकी बहुत tasty है... मैंने भी बनाई...

Similar Recipes