मीठे समोसे (meethe samose reicpe in Hindi)

Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403

#Mithai.. ,, आमतौर पर सबने नमकीन समोसे ही खाए होंगे हमारे वहां एक शॉप पर मिलते हैं मीठे समोसे मेरे भैया को बहुत पसंद है इसलिए राखी पर मैंने उनके मनपसंद मीठे समोसे बनाएं

मीठे समोसे (meethe samose reicpe in Hindi)

#Mithai.. ,, आमतौर पर सबने नमकीन समोसे ही खाए होंगे हमारे वहां एक शॉप पर मिलते हैं मीठे समोसे मेरे भैया को बहुत पसंद है इसलिए राखी पर मैंने उनके मनपसंद मीठे समोसे बनाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 3 चम्मचमोयन के लिए घी
  3. समोसे की स्टफ़िंग के लिए
  4. 1 कपखोया
  5. 7-8काजू
  6. 6-7बादाम
  7. 6-7किशमिश
  8. चाशनी के लिए
  9. 1 कपचीनी
  10. 1/2 कपपानी
  11. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  12. आवश्यकतानुसारतलने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा मैं मोयन डालकर मैदा टाइट मलेंगे और मैदा को 10 मिनट के लिए रख देंगे

  2. 2

    अब एक कढ़ाई मेै खोया भून लेंगे और ठंडा होने पर उसमे बारीक कटे dry fruit डालेंगे

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में चीनी और पानी डालकर चाशनी बनाएंगे

  4. 4

    एक और कढ़ाई रखकर उसमें तलने के लिए घी डालेंगे और गर्म होने के लिए रख देंगे

  5. 5

    मैदा को 10 मिनट होने के बाद लोहे लेकर बेलेंगे और उसमें खोया भरेंगे इस तरह समोसा बना लेंगे

  6. 6

    और सिम गैस पर सारे समोसे बना लेंगे

  7. 7

    और फिर गर्म चाशनी में डाल देंगे कुछ देर के लिए ढक देंगे अब चाशनी से निकाल कर प्लेट में रखकर सब करेंगे स्वादिष्ट नीचे समोसे तैयार है बहुत भी बहुत स्वादिष्ट है आप भी बनाए और मुझे को कुक स्नैप करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
पर

Similar Recipes