मीठे समोसे (meethe Samose recipe in hindi)

Archana Bhargava
Archana Bhargava @cook_20950781
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 बड़ी चम्मच घी मोयन के लिए
  3. चुटकीभर नमक
  4. आवश्यकतानुसारपानी
  5. भरावन के लिए
  6. 1/2 कपकिसा हुआ मावा
  7. 1/4 कपकटे हुए मेवे जैसे पिस्ता, बादाम, ख़जूर, किशमिश
  8. 2 बड़ी चम्मच किसा हुआ नारियल
  9. 2 बड़ी चम्मचपिसी हुई चीनी
  10. चाशनी के लिए
  11. 1 कपचीनी
  12. 1/2पानी
  13. 12-15केसर के धागे
  14. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  15. आवश्यकतानुसारचांदी का वरक सजाने के लिए
  16. 1 बड़ी चम्मच कटे हुए पिस्ता

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    समोसे की ऊपरी परत के लिए सामग्री एक जगह रख लें जैसे मैदा, घी, नमक और पानी । एक प्याले में मैदा, घी और नमक डालें और उंगलियों से मिला लें

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुये एक मध्यम सख्त आटा गूंथ लें, 15 मिनट के लिए ढककर रख दें

  3. 3

    उसके बाद गुथे हुए आटे में से छोटी छोटी लोई बनाकर बेल लें, फिर बेली हुई पूरी को बीच में से काट लें और किनारों पर पानी लगाकर समोसे का आकार दें

  4. 4

    इस बीच एक प्याले में सभी भरावन की सामग्री डालें और अच्छे से मिला लें । अब तैयार समोसे के आकार में भरावन डालें और चारों किनारों पर पानी लगाकर दबाते हुए बन्द कर दें । इसी प्रकार सभी समोसे तैयार कर लें

  5. 5

    अब एक कड़ाई में तलने के लिए घी या तेल गरम करें, पहले तेज़ आंच पर करें, फिर आंच को धीमा कर दें । अब एक एक करके भरे हुए समोसे गरम तेल में डालें, उलटते पलटते हुए सुनहरा होने तक सेंकें । जब सिक जाएं तब एक कागज के नेपकिन पर निकाल लें

  6. 6

    इस बीच चीनी और पानी को पकाकर 1 1/2 तार की चाशनी तैयार कर लें । जब चाशनी थोड़ी सी ठंडी हो जाये तब तैयार समोसे उसमें डालकर डुबो दें । करीब 1 मिनट के लिए डुबोएं, फिर निकालकर एक तशतरी में सजाएं । ऊपर से चांदी का वरक लगाएं और कटे हुए पिस्ता से सजाएं । जितने समोसों की जरूरत हो उतने ही चाशनी में डालें, बाकी को डब्बे में बंद करके रख दें । 4 - 5 दिन के लिए ठीक रहेंगें । करीब 10 समोसे इतनी सामग्री से बने हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Bhargava
Archana Bhargava @cook_20950781
पर

कमैंट्स

Similar Recipes