खस्ता बिस्कुट  केक (khasta biskit cake recipe in hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

#auguststar
#naya
खस्ता बिस्कुट केक.... हां मैंने अपनी इस रेसिपी को यही नाम दिया है, क्युकि ये बहुत ही खस्ता बिस्कुट बने है और केक की तरह दीखते। मैंने आटा और मैदा को मिलाकर बनाया है, इसका टेस्ट बहुत ही मस्त है, इसको हम इवनिंग स्नैक्स के रूप मे चाय के साथ भी सर्व कर सकते। इसको बनाकर हम सफर मे भी ले जा सकते। इसको बनाकर एयर टाइट डिब्बे मे रख ले और कई दिन तक यूज़ कर सकते है। इसको बच्चे, बड़े सभी पसंद करेंगे क्युकि ये ना तो ज्यादा मीठा और ना नमकीन.... इसमें आपको मिलाजुला टेस्ट लगेगा जो बहुत ही स्वादिस्ट है। आप लौंग भी इस रेसिपी को जरूर बनाये।

खस्ता बिस्कुट  केक (khasta biskit cake recipe in hindi)

#auguststar
#naya
खस्ता बिस्कुट केक.... हां मैंने अपनी इस रेसिपी को यही नाम दिया है, क्युकि ये बहुत ही खस्ता बिस्कुट बने है और केक की तरह दीखते। मैंने आटा और मैदा को मिलाकर बनाया है, इसका टेस्ट बहुत ही मस्त है, इसको हम इवनिंग स्नैक्स के रूप मे चाय के साथ भी सर्व कर सकते। इसको बनाकर हम सफर मे भी ले जा सकते। इसको बनाकर एयर टाइट डिब्बे मे रख ले और कई दिन तक यूज़ कर सकते है। इसको बच्चे, बड़े सभी पसंद करेंगे क्युकि ये ना तो ज्यादा मीठा और ना नमकीन.... इसमें आपको मिलाजुला टेस्ट लगेगा जो बहुत ही स्वादिस्ट है। आप लौंग भी इस रेसिपी को जरूर बनाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50मिनट
3-4लोगो के लिए
  1. 1/2 कपआटा
  2. 1/2 कपमैदा
  3. 1/3 कपचीनी
  4. 1/2 कपगुनगुना दूध
  5. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  7. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  8. 2 चम्मचघी
  9. 1 चुटकीऑरेंज फ़ूड कलर
  10. 2 चम्मचसूजी
  11. आवश्यकतानुसार तेल या घी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

50मिनट
  1. 1

    खस्ता बिस्कुट बनाने के लिए हम एक बाउल मे 2चम्मच घी लेंगे, उसमे 1/2कप गुनगुना दूध डालेंगे और उसी मे चीनी को डालकर मिक्स करेंगे।इसी मे हम फ़ूड कलर, बेकिंग पाउडर, नमक को भी मिला लेंगे।सभी को चम्मच की सहायता से मिक्स करेंगे ज़ब तक की चीनी घुल ना जाये.

  2. 2

    अब हम इसमें इलायची पाउडर और सूजी को डालकर भी मिक्स कर लेंगे.इसके बाद इसी बाउल मे आटा और मैदा को धीरे धीरे डालकर मिक्स करते जायेंगे। और सॉफ्ट डो बना लेंगे। जैसा की हमारा रोटी का आटा होता।अब इसको हम 25मिनट के लिए ढक कर दखे देंगे।

  3. 3

    25मिनट बाद हमारा ये बिस्कुट का आटा फूलकर तैयार हो गया, अब हम अपने हांथो मे थोड़ा सा घी लगाकर इसकी 2-3बड़ी लोई बनाकर लम्बा कर लेंगे।अगर आटा चिपक रहा तो थोड़ा सा सूखा मैदा हाँथ मे लगा लीजिये.इसके हम चाकू की सहायता से 2"के पीस काट लेंगे.

  4. 4

    अब इन कटे हुए पीस मे हम चाकू से ही हल्के से दबाब देते हुए अपनी मन पसंद डिज़ाइन बना लेंगे. यंहा हमें याद ये रखना है की इसको हमें सिर्फ ऊपर से हल्का से कट देना नीचे तक नहीं काटना.।मैंने 2तरह से काटा है नीचे पिक मे देखिये.

  5. 5

    अब हम गैस मे कढ़ाई रखेंगे और उसमे घी या तेल डालकर गरम करेंगे। यंहा भी हमें ये ध्यान रखना की तेल ज्यादा गरम नहीं हो जाये, वरना हमारे बिस्कुट जल जायेंगे। क्युकि हमको इनको धीमी आंच मे सेकना है।इनको हम उलट पलट कर धीमी आंच मे सेकेंगे जिससे ये बिस्कुट अंदर तक सिक जाये और करारे हो जाये अंदर से कच्चे ना रहे।

  6. 6

    धीमी आंच मे सेंकने से ये बिस्कुट अंदर से सिक्कर फूल गए, जिससे ये केक जैसे दिखने लगे।लीजिये अब हमारे ये खस्ता बिस्कुट तैयार हो गए। इनको हम एयरटाइट डिब्बे मे भर कर रख ले और ज़ब मन हो तब खाये।

  7. 7

    ये बहुत ही स्वादिस्ट और लाजवाब बिस्कुट केक बनकर तैयार हुए है। इनको हम चाय के साथ सर्व कर सकते। या ऐसे ही खा सकते। ये सभी को बहुत पसंद आएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes