लेमन राईस (Lemon Rice recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#ebook2020
#state3
#auguststar
#naya
#india2020
लेमन राईस साउथ की बडी ही फेमस रेसीपी है। यह बनाने में बहुत ही सरल है। इस राईस की खास बात ये है कि यह राईस 3-4 दिन तक खराब नहीं होते । जब लौंग लम्बे सफर में जाते हैं तो प्रायः यही राईस बनाए जाते हैं।

लेमन राईस (Lemon Rice recipe in Hindi)

#ebook2020
#state3
#auguststar
#naya
#india2020
लेमन राईस साउथ की बडी ही फेमस रेसीपी है। यह बनाने में बहुत ही सरल है। इस राईस की खास बात ये है कि यह राईस 3-4 दिन तक खराब नहीं होते । जब लौंग लम्बे सफर में जाते हैं तो प्रायः यही राईस बनाए जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5-10 मिनट
4 लोग
  1. 1 बडा गिलास चावल (उबले हुए)
  2. 1/2 कपभुनी हुई पिनट
  3. 3-4सूखी लाल मिर्ची
  4. 1 टेबल स्पूनचना दाल
  5. 1 टेबल स्पूनउडद दाल(सफेद)
  6. कुछकडी पत्ते
  7. 1 टी स्पूनराई
  8. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/4 कपकाजू व बादाम (आप्शनल)
  11. 2-3नींबूका रस

कुकिंग निर्देश

5-10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पैन या कढाई में तेल गर्म करें। फिर उसमें राई डालें व चना दाल व उडद दाल डालकर भुनें।

  2. 2

    अब लाल मिर्ची व कडी पत्ते डालें व हल्दी डालें व मिक्स करे। अब राईस व पिनट्स डाल दें व डराई फ्रूट्स डाल दें व अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    फिर इसमें लेमन जूस डाल दें।लेमन राईस तैयार हैं।इसे गर्म-गर्म सर्व करें। चटनी या दही के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes