बची ब्रेड पकौड़े का शाही या मीठा टोस्ट (bachi bread ka shahi ya meetha toast recipe in Hindi)

Puja Kapoor
Puja Kapoor @cook_26263404

#left ये टोस्ट बची हुई ब्रेड पकौड़े काहैआप ने देखा होगा की जब ब्रेड आती है तो आगे पीछे की मोटी या बड़ी देखने में अच्छी नहीं लगती इसे जल्दी कोइ नहीं खाता तो ब्रेड रखीं रह जाती है या बाद कभी सूख भी जाती है फिर इसे कोई जानवर को डाल देता ये बनने के बाद मीठा मीठा बहुत ही अच्छा लगता है और मुझे तो बहुत ही पसंद है इसका स्वाद बिलकुल गुलाब जामुन जैसा होता है खाने में बहुत खुसखुसा होता है ये न हेल्दी होता है न हीं स्वादिस्ट होता है बस कुछ मीठा हो जाए ये रेसिपी अगर आपको जरूर पसंद आए तो इसके लिए शुक्रिया

बची ब्रेड पकौड़े का शाही या मीठा टोस्ट (bachi bread ka shahi ya meetha toast recipe in Hindi)

#left ये टोस्ट बची हुई ब्रेड पकौड़े काहैआप ने देखा होगा की जब ब्रेड आती है तो आगे पीछे की मोटी या बड़ी देखने में अच्छी नहीं लगती इसे जल्दी कोइ नहीं खाता तो ब्रेड रखीं रह जाती है या बाद कभी सूख भी जाती है फिर इसे कोई जानवर को डाल देता ये बनने के बाद मीठा मीठा बहुत ही अच्छा लगता है और मुझे तो बहुत ही पसंद है इसका स्वाद बिलकुल गुलाब जामुन जैसा होता है खाने में बहुत खुसखुसा होता है ये न हेल्दी होता है न हीं स्वादिस्ट होता है बस कुछ मीठा हो जाए ये रेसिपी अगर आपको जरूर पसंद आए तो इसके लिए शुक्रिया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
२ लोग के लिए
  1. 1 कटोरीचीनी
  2. 1/2पानी
  3. 2पीसी इलायची
  4. 2स्लाइस ब्रेड
  5. आवश्यकतानुसारतलने के लिए अंदाज से देसी घी
  6. 7पीस काजू

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में चाशनी बनाने के लिए उसमे पानी और चीनी मिलाकर पकाएगे और गैस धीमा करके चलाते रहेंगे

  2. 2

    और उसे गाढ़ा होने तक पकाते रहेंगे ताकि चम्मच में उसका तार बनने लगे फिर गैस बंद करके उसे एक तरफ रख देगे अब ब्रेड पकौड़ा लेगे

  3. 3

    फिर उसे पानी में डाल के निचोड़ लेगे फिर कढ़ाई में घी डाल के तल लेंगे जबतक अच्छे से कुरकुरा और हल्का लाल रंग में आजाये मानिए इस पकौड़े का सारा मसाला और नमक निकल जाएगा

  4. 4

    फिर उसे चाशनी में डाल देगे अब उसके ऊपर इलायची डाल कर तैयार कर लेंगे और उसे काजू से सजा देगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Puja Kapoor
Puja Kapoor @cook_26263404
पर

Similar Recipes