रसगुल्ला (Rasgulla Recipe in hindi)

Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal

#ebook2020 #state4
वेस्ट बंगाल पूरी दुनिया मैं अपने जिस मिठाई के नाम से प्रसिद्ध है वह है बंगाली रसगुल्ला इसे कई तरह के स्वाद मैं बनाया जाता है और बनाना इतना आसान और खाने मैं एक साथ 2-3 तो खा ही जाओगे

रसगुल्ला (Rasgulla Recipe in hindi)

#ebook2020 #state4
वेस्ट बंगाल पूरी दुनिया मैं अपने जिस मिठाई के नाम से प्रसिद्ध है वह है बंगाली रसगुल्ला इसे कई तरह के स्वाद मैं बनाया जाता है और बनाना इतना आसान और खाने मैं एक साथ 2-3 तो खा ही जाओगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 से 4 सर्विंग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 2 चम्मचसिरका
  3. 1 कपचीनी
  4. 1 बड़ी चम्मच मैदा
  5. 3-4 छोटी चम्मचगुलाब जल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन मैं दूध को डाले और गरम करे जैसे ही दूध मैं उबाल आने वाला हो इसमे पानी मिलाया गया सिरका डाले और थोड़ा सा इंतजार करे थोड़ी देर मैं दूध फ़ट जाएगा

  2. 2

    गैस बन्द कर दे और दूध को थोड़ा ठंडा होने दे ठंडा होने पर पूरा दूध का पनीर आपस मैं जुड़ जाता है अभी उसे छान ले पूरा पानी निकाल कर उसे एक पैन मैं डाले और एक चम्मच मैदा डाले

  3. 3

    हाथ से अच्छे से मसले और जब ये एक दम चिकना हो जाए तो इसके गोल गोल छोटे गोले बना ले एक बर्तन मैं 3 कप पानी डाले और 1 कप चीनी डाले और गैस पर रखे और उबाल आने दे

  4. 4

    इसमे तैयार गोले डाले और गैस को तेज ही रखे गोले धीरे धीरे और बड़े होने लगते है गैस को कम नहीं करना है

  5. 5

    इसप्रकार तैयार रसगुल्ले लगभग 15 मिनट तक उबालने हैं इसके बाद इन्हें ठंडा करे और परोसे इसमे मैंने गुलाब जल डाला है जो कि मैंने ठंडे रसगुल्ला मैं डाला है इससे इसका स्वाद बहुत ही अच्छा आता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal
पर

Similar Recipes