मिनी मलाई पिज़्ज़ा (mini pizza recipe in hindi)

Laxmi Mahor
Laxmi Mahor @cook_25807748
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 सर्विंग
  1. 4बड़े ब्रेड
  2. 1 कटोरीमलाई
  3. 1शिमला मिर्च मध्यम आकार की
  4. 1प्याज मध्यम आकार का
  5. 1टमाटर मध्यम
  6. 1 चम्मचसूजी
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  9. आर्गेनो सीजनिंग

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च को बारीक काट लें।।

  2. 2

    इसके बाद एक बोल में मलाई और सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  3. 3

    अब मध्यम आंच पर नाॅनस्टिक पेन रखकर बटर या घी लगाएं उसके ऊपर ब्रेड रखें और ब्रेड पर मलाई वाला घोल अच्छी तरह से फैलाएं।

  4. 4

    गैस को धीमा रखैं जब ब्रेड एक तरफ से बकुरकुरा हो जाए तो उसे धीरे से पलटकर 2 मिनट और सेकैं।

  5. 5

    इस तरह से सारी ब्रेड सेंक लीजिए। लीजिए तैयार है आपका पौष्टिक मिनी मलाई पिज़्ज़ा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Laxmi Mahor
Laxmi Mahor @cook_25807748
पर

Similar Recipes