टूटी फ्रूटी सेमोलिना केक (tutti frutti semolina cake recipe in Hindi)

Deep Aman Kaur
Deep Aman Kaur @cook_25788187

टूटी फ्रूटी सेमोलिना केक (tutti frutti semolina cake recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5-8 लोग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 2 कटोरीसूजी
  3. 100मिली दूध
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 4-5 ड्रॉप वनीला एसेंस
  6. आवश्यकतानुसारफ्लेवर के लिए थोड़ी टूटी फ्रूटी
  7. 1 1/2 कटोरी चीनी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक खाली बावल में डेड कटोरी पिसी हुई चीनी अरे डीड कटोरी दही एक कटोरी मलाई इन तीनो को मिक्स कर लीजिए

  2. 2

    फिर उस मिक्सर में मैदा और सूजी को मिक्स कर लीजिए और अन्य सभी चीजें जैसे कि वनीला एसेंस बेकिंग पाउडर और दूध डालकर सभी चीजों को मिक्स करने के बाद उसको 10:15 मिनट के लिए अलग रख दीजिए

  3. 3

    एक खाली पैन में घी लगाकर उस उस में सारा मिक्सर डाल दीजिए और फिर पहले फूल फ्लेम पर तवा गर्म करके फिर 5:10 मिनट के बाद वह पेन उसके ऊपर रख दीजिए और 45 मिनट के लिए उससे बनने दीजिए बीच-बीच में उसको चेक करते रहिए

  4. 4

    45 मिनट पकाने के बाद बाद उसके को चेक कीजिए यदि केक बन गया है तो उसको टूटी-फूटी के साथ जाएं और सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deep Aman Kaur
Deep Aman Kaur @cook_25788187
पर

Similar Recipes