टूटी फ्रूटी आलमंड केक (tutti frutti almond cake recipe in Hindi)

Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
Jodhpur ( Rajasthan )

#AsahiKaseiIndia
टूटी फ्रूटी केक सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और फिर अपने हाथों से बना हो तो क्या कहने। इस बार इसमें मैंने एक्स्ट्रा क्रंच देने के लिए थोड़े बादाम भी मिलाएं है, और एक्स्ट्रा फ्लेवर और कलर के लिए कॉफी पाउडर मिलाया है।
यह एक परफेक्ट रेसिपी है, आप भी बनाइए और बताइए कि कैसा लगा आपको।

टूटी फ्रूटी आलमंड केक (tutti frutti almond cake recipe in Hindi)

#AsahiKaseiIndia
टूटी फ्रूटी केक सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और फिर अपने हाथों से बना हो तो क्या कहने। इस बार इसमें मैंने एक्स्ट्रा क्रंच देने के लिए थोड़े बादाम भी मिलाएं है, और एक्स्ट्रा फ्लेवर और कलर के लिए कॉफी पाउडर मिलाया है।
यह एक परफेक्ट रेसिपी है, आप भी बनाइए और बताइए कि कैसा लगा आपको।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
  1. 1.5 कपमैदा
  2. 3/4 कपचीनी पिसी हुई
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2 कपतेल
  5. 1/2 कपदूध
  6. 1/2 कपटूटी फ्रूटी
  7. 7-8बादाम
  8. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  9. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  10. 1 चम्मच वनीला एसेंस
  11. 1 चम्मच सिरका
  12. 1/4 चम्मच दालचीनी पाउडर
  13. 1/4 चम्मच कॉफी पाउडर
  14. 2 चुटकीनमक

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक तीन बार छान लें। फिर बाकी सामग्री एक जगह कर लें। बेकिंग मोल्ड को ग्रिस करके मैदा डस्ट कर दें। अब टूटी फ्रूटी में भी मैदा से डस्टिंग कर दें। (चित्र के अनुसार)

  2. 2

    अब सबसे पहले तेल में चीनी मिलाएं और अच्छे से फेंट लें। अब इसमें दही को अच्छी तरह से फेंट कर मिला दें और मिक्स करें। अब इसमें सूखी सामग्री जैसे मैदा बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा और नमक वाला मिश्रण भी थोड़ा थोड़ा कर के मिलाएं।

  3. 3

    अब इसमें दाल चीनी पाउडर भी मिला दें । कट और फोल्ड प्रक्रिया से मिक्स करें। फिर इसमें थोड़ा थोड़ा करके दूध मिलाएं। मैंने हल्का सा फ्लेवर और कलर देने के लिए इसमें कॉफी पाउडर मिलाया है। हल्के हाथों से मिक्स करें।

  4. 4

    अब इसमें टूटी फ्रूटी मिलाएं और मिक्स करें। थोड़ी टूटी फ्रूटी और बादाम की कतरन ऊपर से भी गार्निश करें। बैटर को बेकिंग मोल्ड में डालें, दो- तीन बार टेप करें जिससे एयर बबल्स निकल जाए।

  5. 5

    ऑवन को 180° पर 10 मिनट के लिए प्री हीट करें। फिर 180° पर ही 30 मिनट तक बेक करें।

  6. 6

    केक बहुत ही फ्लफी बन कर तैयार हुआ है। देखने में भी बहुत शानदार और स्वादिष्ट भी।

  7. 7

    नोट :- 1 हमेशा केक बनाने के लिए सामग्री की मात्रा का विशेष ख्याल रखें।
    2 ओवन का टेम्परेचर आप अपने ओवन के हिसाब से सेट करें।
    3 सारी सामग्री रूम टेम्परेचर पर ही लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
पर
Jodhpur ( Rajasthan )
cooking is my "Stress Buster "😊
और पढ़ें

Similar Recipes