मूंगफली की बर्फी (Mungfali ki barfi recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

ये मिठाई बनाने में ज्यादा खर्चे नही हैं न ही इसमें मावा की जरुरत ओर न ही दूध छैना बट इसे बनाना थोड़ा टफ है समय भी लगता है और पेशेंस के साथ बनाना पड़ता है #Auguststar #time

मूंगफली की बर्फी (Mungfali ki barfi recipe in Hindi)

ये मिठाई बनाने में ज्यादा खर्चे नही हैं न ही इसमें मावा की जरुरत ओर न ही दूध छैना बट इसे बनाना थोड़ा टफ है समय भी लगता है और पेशेंस के साथ बनाना पड़ता है #Auguststar #time

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घन्टा
4 लोग
  1. 250 ग्राममूंगफली
  2. 100 ग्राम कोकोनट बुरा
  3. 200 ग्रामचीनी
  4. 2 चम्मचघी
  5. 1 पिंचऑरेंज कलर
  6. 5सूखे मेवे काजू पीस
  7. 5 बादाम पीस
  8. 2इलायची पीस
  9. 1 कपमिल्क पाउडर

कुकिंग निर्देश

1 घन्टा
  1. 1

    सबसे पहले हम मूंगफली को भूनेंगे गैस ऑन करेंगे कढ़ाई चढायें मूंगफली डालें आंच मिडिम उसे अच्छी तरह से भुने जब वो भून जायेगा तो उसके छिलके उतरने लगेंगे भुनने के बाद हम उसे किसी पेलेट में निकाल लेगें ओर ठंडा होने के बाद उसका छिलका उतार ले अब हम मिक्सर का जार में डालकर उसे पाउडर बनायेगें फिर उसे चलनी से चाल लेगें ओर से पेलेट में रख लेगें अब हम उसमें मिल्क पाउडर मिलायेंगे उसके बाद हम फिर से गैस ऑन करेंगे एक कढ़ाई चढायें उसमें चीनी के आधा पानी डालें फिर हम चीनी डाल देगें ओर एक चिपचिपी चाशनी बनायेगें

  2. 2

    इलायची कूट के डाल दें अब उसमें हम मूंगफली का पाउडर डालेगें ओर उसे मावा के जैसा तैयार करेंगे उसमें 2 चम्मच घी डालेगें कोकोनट बुरा डालेगें ओर उसे मावा के जैसा डौ के रूप में बना कर रख लेगें अब उसे दो भाग में बाटेंगे एक भाग में काजू बादाम महीन कट करके डालेगें ओर उसे रोल जैसा बनायेगें दूसरे भाग में सिर्फ कलर मिला कर उसे एक बड़े लोइ जैसा बनाना है क्यूंकि हमे उसे बेलना है अब हम एक प्लास्टिक लेगें या आप बटर पेपर भी ले सकते हैं मेरे पास नही थी मैने प्लास्टिक ली उसपे लोइ रखी लोइ के ऊपर भी एक प्लास्टिक

  3. 3

    फिर उसे बेलन से हल्के हाथों से मोटी रोटी जैसा बेलना है अब उसमें हम जो रोल करके रखें हैं न जिसमें काजू बादाम मिलाया वो बेला हुआ रोटी के ऊपर रखना है अब हमें उसे रोल करना है मतलब ऊपर का भाग कलर वाला अंदर का भाग काजू बादाम वाला उसे कसके लपेटेगें ओर एल्मुनियम फॉल में लपेट के एक घन्टा के लिए छोड़ दे एक घन्टा के बाद उसे पीसेस में कट कर लें जब आप रोल बनाएगी या बेलेगीं तो इस प्रोसेस को जल्दी जल्दी करनी है नही तो हाड हो जायेगी बहुत ही टेस्टी मिठाई बन के तैयार है इसे चाँदी के वर्क से सजा दे

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes