प्याज की भरवां परवल(parwal stuffed with onion recipe in Hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal

#Sep
#Pyaz
#post2
ये मेरी मम्मी की रेसिपी है जो मुझे बहुत पसंद है। मैंने सोचा क्यूं ना इसे आपके साथ शेयर करूं, शायद आपको भी पसंद आए।

प्याज की भरवां परवल(parwal stuffed with onion recipe in Hindi)

#Sep
#Pyaz
#post2
ये मेरी मम्मी की रेसिपी है जो मुझे बहुत पसंद है। मैंने सोचा क्यूं ना इसे आपके साथ शेयर करूं, शायद आपको भी पसंद आए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6-7 पीस
  1. 6-7परवल
  2. 2प्याज बारीक कटा
  3. 1टमाटर बारीक कटा
  4. 2 tbspपनीर किसा हुआ
  5. 1तेजपत्ता
  6. 1 छोटा चम्मचअदरक,हरी मिर्च पेस्ट
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. थोड़ी सी हल्दी
  11. 2 चुटकीचीनी
  12. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला
  13. 3 चम्मचतेल
  14. 1/4 छोटा चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले परवल को चीरकर उसके बीज निकाल देंगे।

  2. 2

    एक कड़ाही में तेल गरम करके जीरा,अदरक,हरी मिर्च डालकर प्याज़ डालेंगे।

  3. 3

    जब प्याज़ ट्रांसपेरेंट हो जाय तो उसमे हल्दी,धनिया,मिर्च और गरम मसाला डालकर 2 मिनट और भूनेंगे।

  4. 4

    अब इसमें टमाटर डालकर तेल छोड़ने तक भूनेंगे।अब पनीर और नमक मिलाकर गैस बंद कर देंगे। टमाटर अगर खट्टे वाले नहीं है तो मसाले में थोड़ी खटाई भी डालेंगे।

  5. 5

    जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो परवल में इस मिश्रण को भर लेंगे और थोड़ा मिश्रण बचालेंगे ग्रेवी के लिए।

  6. 6

    एक कुकर में 1 छोटा चम्मच तेल डालकर एक चुटकी जीरा डालेंगे और परवल डालकर 2 मिनट मीडियम आंच पर इसे भूनेंगे ।

  7. 7

    अब बचा हुआ प्याज़ का मसाला,करीब 1/4 छोटा चम्मचनमक,1 चुटकी हल्दी और थोड़ा सा पानी का छींटा डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर देंगे और धीमी आंच पर 8-10 मिनट पकने देंगे।

  8. 8

    कुकर को बीच बीच में हिलाते रहें ताकि परवल चारों तरफ से भून जाए।

  9. 9

    10 मिनट बाद परवल बहुत अच्छी तरह पक जाएगी । अब अगर आपको ग्रेवी चाहिए तो थोड़ा पानी और एड करके 3-4 मिनट और पकाएंगे ।

  10. 10

    तैयार है मसालेदार प्याज़ की भरवां परवल। इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर, उपर से कद्दूकस किए पनीर से गार्निश करें। और पराठा या तंदूरी रोटी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes