आलू स्टफ रवा इडली (aloo stuff rava idli recipe in Hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०मिनिट
  1. 3/4उबले आलू
  2. 2कटी हरी मिर्च
  3. 8/10लहसुन की कली
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचराई
  6. 1/2 चम्मचसौंफ
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 कपसूजी/रवा
  11. 1/2 कपदही
  12. 1 चम्मचनमक
  13. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  14. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

३०मिनिट
  1. 1

    सूजी में नमक मिला कर दही डाल कर मिक्स करे।थोड़ा पानी मिला कर नॉर्मल घोल तैयार करे।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम होने पर जीरा, राई,लहसुन, सौंफ और हरी मिर्च का तड़का लगाए।और इसमें हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डाल कर मिक्स करे

  3. 3

    अब आलू डाल कर नमक और गरम मसाला मिलाए ।आलू को अच्छे से मिक्स कर१मिनिट तक सेके और गैस बंद कर दे।और थोड़ा ठंडा होने पर आलू की छोटी छोटी टिकिया बना ले।

  4. 4

    सूजी के घोल में बेकिंग सोडा डाल कर अच्छे से फेटे और फिर इडली के सांचे को ग्रीस करे और एक चम्मच घोल डाले।उसके ऊपर आलू की टिकिया रखे और फिर से टिकिया को कवर करते हुए घोल डाले

  5. 5

    अब इडली के कुकर में एक कप पानी रखे और उसके ऊपर इडली का स्टैंड रख कर कुकर बंद कर दे५मिनिट तक स्टीम में पकने दे।

  6. 6

    ५मिनिट बाद गैस बंद कर से और कुकर थोड़ा ठंडा होने पर खोल ले और चाकू की सहायता से इडली निकाल कर चटनी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes