स्टफ आलू- मेथी की सब्जी (stuff aloo methi ki sabzi recipe in Hindi)

Yamuna H Javani
Yamuna H Javani @yamuna_h_javani
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 15-16बेबी आलू
  2. 1बड़ा कटोरा बारीक कटी मेथी भाजी
  3. 3बारीक कटे टमाटर
  4. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1 चम्मचचीनी
  9. 1 छोटा गिलास पानी
  10. 1 चम्मचलहसुन की पेस्ट
  11. स्टफिंग के लिए..
  12. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1 चम्मचनारियल का बुरादा
  14. 1 चम्मचभुनी मूंगफली का दरदरा पाउडर
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचहल्दी
  17. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. 1 चुटकीहींग
  20. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  21. 2 चम्मचतेल
  22. 1 चम्मचबारीक कटी धनिया पत्ती
  23. तड़के के लिए....
  24. 2 बड़े चम्मचतेल
  25. 1/2 चम्मचजीरा
  26. 1 चुटकीहींग
  27. गार्निश के लिए.
  28. 1 चम्मचलहसुन की पेस्ट
  29. आवश्यकतानुसारबारीक कटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बेबी आलू को छीलकर धो कर उसके बीच मे स्टफिंग भरने के लिए काट ले ।

  2. 2

    फिर स्टफिंग की सारी सामग्री तैयार कर के मिक्स कर ले ।

  3. 3

    अब बेबी आलू को बीच मे काटकर बीच में स्टफिंग भरकर उसे भाप में पका लें।

  4. 4

    फिर एक पेन में तड़के के लिए तेल गरम् करे।

  5. 5

    तेल गरम होने के बाद उसमे जीरा और हींग का तड़का लगाए।

  6. 6

    अब उसमे बारीक कटी मेथी भाजी डाले और साथ में टमाटर डालकर 2 मिनट पकाए।

  7. 7

    अब उसमे लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक,धनिया पाउडर ओर चीनी डालकर मिक्स करें ओर2 मिनट तक भूने।

  8. 8

    अब उसमे1 छोटा गिलास पानी डालें और पानी उबलने के बाद उबला की हुई स्टफ बेबी आलू डालकर धीरे से मिक्स कर के 2 मिनट तक धीमी आंच पर पकाए।

  9. 9

    अब गेस की आंच बंध कर दे और लहसुन की पेस्ट डालकर मिक्स कर के धनिया पत्ती डालकर सर्व करें।

  10. 10

    तो तैयार है हमारी स्टफ आलू-मेथी की सब्जी....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Yamuna H Javani
Yamuna H Javani @yamuna_h_javani
पर

Similar Recipes