आलू बर्डस नेस्ट (aloo birds nest recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

आलू बर्डस नेस्ट (aloo birds nest recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 सर्विंग
  1. चिड़िया का घोसला बनाने के लिए:--
  2. 250 ग्रामआलू (4 से 5)
  3. 150 ग्राम पनीर
  4. 1प्याज
  5. 1/2बाउल हरा धनिया
  6. 3-4हरी मिर्च
  7. 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला
  8. 1/2 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मच काली मिर्च
  10. 4 चम्मचब्रेड क्रमश
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारघोसले को फ्राई करने के लिए ऑयल(तेल)
  13. स्लरी के लिए:--
  14. 6 चम्मचमैदा
  15. 6 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  16. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारथोड़ा पानी
  19. 1बाउल कच्ची सेवाया (वर्मिसिलिं,)
  20. चिड़िया के अंडे (पनीर बॉल्स) के लिए:--
  21. 1/2बाउल पनीर
  22. आवश्यकतानुसारथोड़ी काली मिर्च पाउडर
  23. स्वाद अनुसारनमक
  24. सर्विंग के लिए:--
  25. आवश्कता अनुसारहरा धनिया और गोभी पत्ता

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल के मैश कर ले

  2. 2

    अब आलू में पनीर, प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, ब्रेड क्रम, काली मिर्च पाउडर और स्वाद अनुसार नमक डाल के मिक्स करे

  3. 3

    अब नेस्ट बनाने के लिए हाथ में तेल लगाकर आलू स्टफ़िंग को ले के कटोरी जैसा सेप बानालो

  4. 4

    अब सलरि बनाने के लिए मैदा और कॉर्नफ्लोर को मिक्स करे अब काली मिर्च पाउडर और स्वाद अनुसार नमक डाल के मिक्स करे अब थोड़ा पानी लेके सलारि तैयार करे

  5. 5

    अब नेस्ट को इस बैटर (सलरी) में डीप करके वर्मिसिली (कच्ची सेवया)में डाल दे और नेस्ट को सेवय से कवर कर लो और 15 मिनिट के लिए फ्रीज में सेट करने को रख दो

  6. 6

    अब चिड़िया के अंडे (पनीर बॉल्स) बनाने के लिए पनीर में नमक और काली मिर्च पाउडर डाल के मिक्स कर लो

  7. 7

    अब इसके छोटे छोटे बॉल्स बना लो

  8. 8

    अब नेस्ट सेट हो गए है तो उसे गरम तेल में फ्राई करले टिस्यू पेपर पे निकाल ले

  9. 9

    अब इस तैयार किए हुवे नेस्ट को गोभी पत्ता पे रख के उसमे हरा धनिया रखे और उसके ऊपर। पनीर बॉल्स रखे इस तरह सब आलू बर्डस को तैयार करे और सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes