टमाटर प्याज़ का पराठा (tamatar pyaz ka paratha recipe in Hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21

#9 #mba #sep #tamatar टमाटर प्याज़ का पराठा चाय के साथ बहुत टेस्टी लगता है।

टमाटर प्याज़ का पराठा (tamatar pyaz ka paratha recipe in Hindi)

#9 #mba #sep #tamatar टमाटर प्याज़ का पराठा चाय के साथ बहुत टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनिट
  1. 1/2 कपगेहूं का आटा
  2. 1/4कपबेसन
  3. 1/4 कपमक्के का आटा
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मचनमक
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/4 चम्मचसौंफ
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी/फ्रेश मेथी
  12. 1 चम्मचअचार का मसाला
  13. 1/4 कटोरीतेल

कुकिंग निर्देश

२५ मिनिट
  1. 1

    तीनो तरह के आटे को बाउल में लेे और सारे मसाले डाल ले और साथ में कटी हरी मिर्च,कटा प्याज,कटा टमाटर और कसूरी मेथी,अचार का मसाला और एक चम्मच तेल डाल कर मिक्स करे

  2. 2

    सभी को मिक्स कर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर आता गूथ लेेऔर ५ मिनिट के लिए रख दे।अब आटे की एक लोई लेकर गोल पराठा बेले

  3. 3

    तवा गरम कर पराठे को तवे पर डाल कर सेके।पलट कर भी दूसरी तरफ तेल डाल कर सेके।पराठा अच्छी तरह सिक जाए तो प्लेट में निकाल ले

  4. 4

    गरमागरम पराठे मक्खन,चटनी,या सब्जी के साथ परोसे।नाश्ते में चाय के साथ भी सबको पसंद आयेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes