टमाटो सूप (tomato soup recipe in Hindi)

Sandhya Raghuwanshi
Sandhya Raghuwanshi @cook_25656418
Indore

#sep
#tamatar
जब भी सूप की बारी आती है तो ज्यादातर लौंग टमाटो सूफी ही पसंद करते हैं स्वाद के साथ सेहत के मामले में भी यह लाजवाब है. इसे बनाना भी आसान होता है.

टमाटो सूप (tomato soup recipe in Hindi)

#sep
#tamatar
जब भी सूप की बारी आती है तो ज्यादातर लौंग टमाटो सूफी ही पसंद करते हैं स्वाद के साथ सेहत के मामले में भी यह लाजवाब है. इसे बनाना भी आसान होता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 30 मिनट
2 लोगों
  1. 4-टमाटर
  2. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  3. 1-2 चम्मचचीनी
  4. - बड़ा चम्मच बटर
  5. 1- चम्मच क्रीम
  6. 1/2 चम्मचकाला नमक
  7. 1-2 चम्मचमलाई या ताजी क्रीम
  8. आवश्यकतानुसारसजावट के लिए हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

15 से 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर को धोले एक बर्तन में दो कप पानी लेकर आंच पर रखें और इसमें टमाटर डालकर उबालें. टमाटर पकने तक उबलने दें.

  2. 2

    जब टमाटर अच्छी तरह नरम होकर पक जाएं तो गैस बंद कर दें टमाटर को निकालकर ठंडे होने दे और छिलके उतार दे. इसके बाद अच्छी तरह पीस ले.

  3. 3

    अब पिसे हुए टमाटर के गूदे को बड़ी छलनी से छानकर बीज अलग कर दें.

  4. 4

    एक बार फिर माध्यम आंच पर पकने के लिए रख दें एक उबाल आने पर सूप, मैं चीनी, वाटर, काला, नमक काली मिर्च पाउडर और नमक मिलाकर 7 से 8 मिनट तक पका कर आज बंद कर दें।

  5. 5

    गरमा गरम टोमेटो सूप तैयार है, अब इसमें ब्रेड डालकर सूप बाउल में सर्व करके के इंजॉय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sandhya Raghuwanshi
Sandhya Raghuwanshi @cook_25656418
पर
Indore

Similar Recipes