टोमाटो सूप (tomato soup recipe in Hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#SEP #TAMATAR :------

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2सदस्य के लिए
  1. 1 कपकटे हुए लाल टमाटर
  2. 1/2 कपप्याज कटे हुए
  3. 2 चम्मचलहसुन कटे हुए
  4. 2 चम्मचचीनी
  5. 4-5गोल्की साबुत
  6. 2 चम्मचघी या बटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर, प्याज और लहसुन को अच्छी तरह से धो कर काटे।

  2. 2

    ब्रेड को काट कर क्रोटोन बना लें। इसके लिए कोई भी ब्रेड चलेगा ; वैसे तो आज कल ब्राऊन ब्रेड का चलन है। क्रोटोन बनाने के लिए, चाहे तो टोसटर में या पैन में भी बना सकते हैं। अब कराही में घी; तेल या बटर डाल कर बिलिफ और साबुत गोल्की 2से 3 डाल कर, कटे हुए प्याज़ और लहसुन डाल कर shotty कर लें। गैस की फ्लेम लो ही रखें।

  3. 3

    जब अच्छी तरह से सॉटे हो जाए तो कटे हुए टमाटर डाल दे और इतना पानी डाले की टमाटर पक जाए ।

  4. 4

    अब पकने के बाद स्टेनर से पानी अलग करे । अब मिक्सी के जार में डाल कर स्मुथ पेस्ट बना लें। ध्यान रहे ठंडा होने पर ही जार में

  5. 5

    बापिस कराही में डाल कर धिमी आच में पकने दे, अब इसमें चीनी और कॉर्न फ्लोर डाल कर 2से 3मिनट पकने के बाद फ्रेश क्रीम डाल कर गैस बन्द कर लें।

  6. 6

    अब इस तैयार सुप को छन्नी से छान लें और सर्विंग बाऊल में सबसे पहले ब्रेड़ क्रोटोन डाले, उसके बाद गरम सुप डाले और फ्रेश क्रीम से सजा कर गोल्की दरदरा कुटी हुई छिडक लें।

  7. 7

    अब गरमा गरम सुप सर्व करें।

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes