स्मोकी टमाटर सूप (Smoky Tamatar soup recipe in Hindi)

Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal

#SEP #TAMATAR सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला सूप है टमाटर सूप गरम क्रीमी हो तो और भी स्वाद लगता है. इसे हल्की भूख हो या खाने से पहले खाओ खाने के स्वाद को दुगुना कर देता है ये सूप..

स्मोकी टमाटर सूप (Smoky Tamatar soup recipe in Hindi)

#SEP #TAMATAR सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला सूप है टमाटर सूप गरम क्रीमी हो तो और भी स्वाद लगता है. इसे हल्की भूख हो या खाने से पहले खाओ खाने के स्वाद को दुगुना कर देता है ये सूप..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4-5बड़े और लाल टमाटर
  2. 1लाल शिमला मिर्च
  3. 2लहसुन की कलियाँ
  4. 1छोटी प्याज
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  7. 1/4 कपक्रीम या दूध
  8. सजावट के लिए
  9. 6-7धनिये की पत्ती
  10. 10-12सूरजमुखी के बीज
  11. कुछबेरी के फूल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन मैं थोड़ा सा तेल डाले और कटी हुई शिमला मिर्च डाले इसे थोड़ा सा स्मोकि बना ले इससे सूप में बहुत अच्छा स्वाद आता है

  2. 2

    इसके बाद एक पैन मैं तेल डाले और उसमे प्याज़ डाले हल्का सा भुन ले और फिर इसमे कटे हुए टमाटर डाले टमाटर के दो ही टुकड़े करे इससे स्किन निकलने मैं आसानी रहेगी और शिमला मिर्च डाले

  3. 3

    थोड़ा सा पानी डाल कर नमक डाले और कुकर मैं सिटी लगा ले नहीं तो टमाटर पकने तक खोल कर पकाए

  4. 4

    इसके बाद आप टमाटरों को स्किन निकाल ले और इस पूरे मिश्रण को पीस ले

  5. 5

    पिसे हुआ मिश्रण अगर गाड़ा करना हो तो इसमे आधी ब्रेड भिगो कर डाले और पीस ले सूप गाड़ा हो जाएगा इसमे काली मिर्च डाले और क्रीम डाले एक उबाल आने दे और तैयार है आपका सूप... इसे मैंने सूरजमुखी के बीज और धनिये की पत्ती और फूल से सजाया है आप बनाय और बताये ये सूप का ट्विस्ट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal
पर

Similar Recipes