सूजी का पीठा

Shikha Pritam Sinha
Shikha Pritam Sinha @cook_26268076

#AS नमस्ते मैं शिखा बिहार से हूँ हमारे यहाँ लिट्टी पीठा ये सारी चीजें बहुत शौक से बनाई -खाई जाती है बचपन वहीं बीता तो आदते भी वहीं की रह गई दादी-नानी के हाथों का स्वाद भी नही भूल पाए। अब उनके हाथों का बना नही मिल सकता पर अपनी रसोई में बन तो सकता है। इसलिए मैंने पीठा वो भी सूजी का जो खाने में स्वादिष्ट और स्वास्थ्य को ध्यान में रखके बनाया है। कम तेल-घी में बना ये व्यंजन बड़े-छोटे सबके लिए फायदेमंद होगा। आशा है सबको पसंद भी आए।

सूजी का पीठा

#AS नमस्ते मैं शिखा बिहार से हूँ हमारे यहाँ लिट्टी पीठा ये सारी चीजें बहुत शौक से बनाई -खाई जाती है बचपन वहीं बीता तो आदते भी वहीं की रह गई दादी-नानी के हाथों का स्वाद भी नही भूल पाए। अब उनके हाथों का बना नही मिल सकता पर अपनी रसोई में बन तो सकता है। इसलिए मैंने पीठा वो भी सूजी का जो खाने में स्वादिष्ट और स्वास्थ्य को ध्यान में रखके बनाया है। कम तेल-घी में बना ये व्यंजन बड़े-छोटे सबके लिए फायदेमंद होगा। आशा है सबको पसंद भी आए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40मिनट
2लोग
  1. 250 ग्रामसूजी
  2. नमक स्वादानुसार
  3. 1 छोटा चम्मचतेल
  4. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर(इच्छानुसार)
  6. 100 ग्रामचना दाल(पहले से भिगोंए हुए)
  7. 5-6कली लहसुन
  8. 4-5हरी मिर्च
  9. 1 छोटाचमम्च साबुत जीरा

कुकिंग निर्देश

30-40मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बर्तन में सूजी लेंगे और उसे हल्के गुनगुने पानी की सहायता से गूधेंगे। 10 मिनट तक उसे छोड़ देंगे। तबतक दाल में हरी मिर्च लहसुन और जीरा डालके पीस लेंगे। पानी कम डाले पेस्ट गीला नही होना चाहिए।

  2. 2

    पिसी हुई दाल में हल्दी, नमक, तेल और लाल मिर्च डालकर मिला ले। उसके बाद गीले हाथों से गूधें सूजी को फिर से मिलाए। गुनगुने पानी का ही प्रयोग करें।

  3. 3

    अब गोले बना लें। उसके बाद उसे पूरी के आकार का बना ले हाथों से या आप बेलन की सहायता भी ले सकते हैं।

  4. 4

    कढ़ाई में 2गिलास पानी डालकर गैस जला दें। जबतक पानी मे उबाल आए तबतक पूरी में भरावन भरके मोड़ लेंगे।

  5. 5

    जब पानी में उबाल आ जाए तो उसमे1चम्मच तेल डाल दें ताकि जब पीठा उसमें डालें तो सटे नही। अब एक-एक कर सारे पीठे उसमें डाल दें।

  6. 6

    10-15मिनट बाद देखें पीठे उपलकर ऊपर आ जाए तो समझें पीठे तैयार है। छन्ने जैसे बर्तन में छान लें।

  7. 7

    अब इसे तीखी और मीठी चटनी के साथ परोसे। आप चाहे तो सब्जी के साथ भी खा सकते हैं। इसे सुबह के नाश्ते में खाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shikha Pritam Sinha
Shikha Pritam Sinha @cook_26268076
पर

Similar Recipes