सूजी पोड़ पीठा

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh

रथ यात्रा में पूरी में पोड़ पीठा बनता है । में ओडिशा की रहने वाली हूं । यह मेरा रेसिपी का वीडियो है —https://www.instagram.com/reel/Ceyqo0yhZGO/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

सूजी पोड़ पीठा

रथ यात्रा में पूरी में पोड़ पीठा बनता है । में ओडिशा की रहने वाली हूं । यह मेरा रेसिपी का वीडियो है —https://www.instagram.com/reel/Ceyqo0yhZGO/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. स्वादानुसारनमक
  2. 2तेज पत्ता
  3. 1बड़ा नारियल को ½ कद्दूकस करेंगे, ½ से लंबे और एकदम छोटे पीसेस
  4. 1 स्पूनगोल मिर्च पाउडर
  5. 1 इंचकद्दूकसअदरक
  6. 3इलाइची
  7. 2/3 कपघी
  8. 1/3 कपड्राई फ्रूट्स
  9. 1 1/2 कटोरीसूजी
  10. 3 कटोरीपानी
  11. 1/2 कटोरीगुड

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन में पानी गरम करें और सामग्री जैसे - नमक, तेज पत्ता, नारियल, गोल मिर्च पाउडर, इलाइची, अदरक, गुड डालके अच्छे से उबाल आने दें । फिर ड्राई फ्रूट, घी, सूजी डालके मिक्स करें, ध्यान रखें कि गैस सिम पर हो । कढ़ाई में ढकन लगा के २ मिनट पकाएं । सूजी का मिश्रण सुख जाने पर घी डालें और ढकन लगा कर, गैस बंद कर दें ।

  2. 2

    एक कढ़ाई में ऑयल ग्रीस करें और (Shaala Patta) पत्ता लगाएं और उसपे ऑयल ग्रीस करें । लंबे कटे नारियल को सजा के सूजी का मिश्रण दें । अपने हाथ से मिश्रण को थप थपा दें । फिर उसके ऊपर नारियल सजाएं और पत्ता से ढक दें । कुकिंग से लिए कढ़ाई को गैस पर रख कर सिम पर दें । ७०% कुक होने पर, पिठा को उल्टा पलटा दें । दूसरा साइड कुक होने पर तयार है सूजी पोड पिठा ।

  3. 3

    रथ यात्रा पर पोड पिठा बनता है । यह रेसिपी मैंने रजो में बनाया था ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

Similar Recipes