टमाटर कॉटेज चीज़ लेयर पकौड़ा (tamatar cottage cheese layer pakoda recipe in Hindi)

Khushboo Yadav
Khushboo Yadav @k01081987
Prayagraj U.P

#sep #tamatar
नमस्कार दोस्तों, आज मै टमाटर के पकौड़ा बनाने का नया तरीका आप लौंग से साझा करने जा रही हूँ। पकौडे़ तो सभी बनाते हैं, पर इसी में कुछ नया और स्वादिष्ट बनाते हैं। मैं आशा करती हूं कि मेरी रैसिपी आप को और आपके परिवार को भी बहुत पसंद आएगी। तो चलिए बनाते हैं के पकौडे़ ।

टमाटर कॉटेज चीज़ लेयर पकौड़ा (tamatar cottage cheese layer pakoda recipe in Hindi)

#sep #tamatar
नमस्कार दोस्तों, आज मै टमाटर के पकौड़ा बनाने का नया तरीका आप लौंग से साझा करने जा रही हूँ। पकौडे़ तो सभी बनाते हैं, पर इसी में कुछ नया और स्वादिष्ट बनाते हैं। मैं आशा करती हूं कि मेरी रैसिपी आप को और आपके परिवार को भी बहुत पसंद आएगी। तो चलिए बनाते हैं के पकौडे़ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
४ लोग
  1. 4उबले आलू
  2. 3-4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. आवश्यकताअनुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  4. आवश्यकतानुसार सौंफ पिसी हुई
  5. चुटकी भरहींग
  6. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  7. आवश्यकतानुसार दम आलू मसाला
  8. चुटकी भरलाल मिर्च पिसी हुई
  9. स्वादानुसारनमक
  10. स्वादानुसारखटाई पिसी हुई
  11. 250 ग्रामबेसन
  12. 100 ग्रामपनीर (कॉटेज चीज़) स्लाइस किए हुए
  13. 4टमाटर स्लाइस किए हुए
  14. आवश्यकतानुसाररिफाइनड तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम बेसन का घोल तैयार करेगे, बेसन में नमक और लाल मिर्च पानी डाल कर गाढ़ा घोल तैयार कर लेगें । पानी थोड़ा थोड़ा करके मिलाएगे । और घोल १५मिनट के लिए रख देगे।

  2. 2

    अब भरावन तैयार करेंगे, उबले आलू को मैश कर लेगें और एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने देगें। तेल गर्म होने के बाद उसमें हींग और जीरा डाल देगे,अब हरी मिर्च डाल कर उबले आलू डालकर चलाएगे। फिर लाल मिर्च नमक सौंफ दम आलू मसाला और खटाई डालकर चटकाएगें। और ठंडा होने रख देंगे।

  3. 3

    अब हम आलू के मसाला को एक बाउल में निकाल लेगें। और गोल टिकिया बना लेगें।

  4. 4

    अब टमाटर और पनीर की स्लाइस जोकि काटकर रखी थी वो लेगें। और आलू की टिकिया पर एक तरफ से पनीर और एक तरफ से टमाटर की स्लाइस लगाकर बर्गर की तरह तैयार करेंगे।

  5. 5

    अब तलने के लिए तेल गर्म करेंगे, और एक एक करके टिकिया घोल में डुबोकर तेल में डालकर सुनहरा होने तक तल लेगें । और प्लेट में मनचाहे अनुसार चटनी के साथ परोसेगें। आप के गरमा गर्म 🍅 पकौड़े तैयार है।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushboo Yadav
Khushboo Yadav @k01081987
पर
Prayagraj U.P

Similar Recipes