ब्रेड रोल्स (bread rolls recipe in hindi)

Ritu Trivedi
Ritu Trivedi @cook_26392373

#AD
दोस्तों ये बहुत ही अच्छी और टेस्टी रेसिपी है और इसे हम आसानी से बना सकते है।और इसकी जो समाग्री है वो सभी के घर पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। तो आप लौंग भी जरूर बनाए मेरे यह रेसीपी। धन्यवाद

ब्रेड रोल्स (bread rolls recipe in hindi)

#AD
दोस्तों ये बहुत ही अच्छी और टेस्टी रेसिपी है और इसे हम आसानी से बना सकते है।और इसकी जो समाग्री है वो सभी के घर पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। तो आप लौंग भी जरूर बनाए मेरे यह रेसीपी। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hours 15 min
2 सर्विंग
  1. 1मीडियम साइज प्याज
  2. 3मीडियम साइज आलू
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 चुटकीअदरक
  5. हरा धनिया
  6. नमक स्वदानुसार
  7. 1 चमचचिली फ्लिक
  8. 1/2 चमचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चमचमिर्ची पाउडर
  10. 1 चमचचाट मसाला
  11. 1/2 चमचगरम मसाला
  12. ब्रेड क्रम्बस
  13. 2 चमचमैदा

कुकिंग निर्देश

1 hours 15 min
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में हम ये सारी चीजे को डाल लेंगे।

  2. 2

    उसके बाद हम सारे मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएंगे।

  3. 3

    इसके बाद हम इस मिश्रण को मनचाहा आकर बना कर हमारे ब्रेड रोल तैयार कर लेंगे।

  4. 4

    फिर एक कटोरी में २ चमच मैदा को थोड़ा सा पानी डालकर घोल लेंगे इसकी जो कंसिस्टेंसी है वो थोड़ी पतली रहने चाहिए।

  5. 5

    फिर हम हमारे एक एक करके ब्रेड रोल को इस घोल में डालकर अच्छी तरह से गीला करेंगे फिर उसको निकला कर हम उसपर ब्रेड क्रंब्स लगाएंगे।

  6. 6

    तैयार रोल्स को १५ मिनट के लिए फ्रिज में रख देंगे,ताकि हमारे ब्रेड रोल एक दम क्रिस्पी बनेंगे।

  7. 7

    अब सबसे लास्ट प्रोसेस वो सारे रोल्स को फ्रिज से निकला कर,हम इनको तल लेंगे।

  8. 8

    अब हमारे टेस्टी और क्रिस्पी ब्रेड रोल्स तैयार है। सॉस के साथ सर्व करें । धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Trivedi
Ritu Trivedi @cook_26392373
पर

Similar Recipes