ब्रेड 65 (Bread 65 recipe in hindi)

Ekta Sharma
Ekta Sharma @cook_8317647

# हेअलथी जूनियर ब्रेड सभी बच्चो को पसंद है पर एक ही तरह से खाने से बोर हो जाते इसलिए मैंने कुछ अलग बनाने की सोची और मेरे बच्चो को बहुत पसंद आई और जब ब्रेड बच जाती है तो वो स्वाद नही आटा जो ताज़ा ब्रेड में होता है तो आप ब्रेड 65 बनाए और खिलाए

ब्रेड 65 (Bread 65 recipe in hindi)

# हेअलथी जूनियर ब्रेड सभी बच्चो को पसंद है पर एक ही तरह से खाने से बोर हो जाते इसलिए मैंने कुछ अलग बनाने की सोची और मेरे बच्चो को बहुत पसंद आई और जब ब्रेड बच जाती है तो वो स्वाद नही आटा जो ताज़ा ब्रेड में होता है तो आप ब्रेड 65 बनाए और खिलाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3-4ब्रेड पिस
  2. 1 कप मैदा
  3. 2 चमच कॉर्नफ्लोर
  4. 1-1/2टमाटर सौस
  5. 1/4 चमच मिर्ची पाउडर
  6. 1/4 चमच लाल मिर्च पाउडर
  7. 1-1/2तैल
  8. 1/4 चमच जीरा
  9. 2हरी मिर्च कटी हुई
  10. 1 चमच धनिया कटे हुए
  11. 1/2 चमच चाट मसाला
  12. 4-5 चमच पानी
  13. स्वाद अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ब्रेड पिस के साइड काट ले

  2. 2

    अब चाकू से 4 पिस करले चोरस आकार में हो जाएगा

  3. 3

    मैदे में कॉर्नफ्लोर मिक्स करे और नमक स्वाद अनुसार मिलाए

  4. 4

    अब मैदे में मिर्ची पाउडर मिक्स करे

  5. 5

    अब पानी जरूरत अनुसार मिक्स करे और पकोड़े की तरह घोल बना ले

  6. 6

    ब्रेड के एक एक पिस को मैदे के घोल में डिबो कर तैल में फ्राई कर ले सुनहरा रंग होने तक

  7. 7

    अब कड़ाई में 1 चमच तैल डाले अब करी पत्ता और लम्बी कटी हुई मिर्च डाले

  8. 8

    अब टमाटर सौस डाले मिक्स करे नमक मिक्स करे और 4-5 चमच पानी मिक्स करे

  9. 9

    1/4 चमच काली मिर्च पाउडर डाल कर सेके हुए ब्रेड पिस डाल कर मिक्स करे

  10. 10

    अब तैयार है ब्रेड 65 कटे हुए धनिया से सजाए

  11. 11

    आपने गोभी 65 और पनीर 65 बनाई होगी अब ब्रेड 65 की कोशिस करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ekta Sharma
Ekta Sharma @cook_8317647
पर

कमैंट्स

Similar Recipes