इटेलियन गार्लिक -एलमंड सूप (italian garlic almond soup recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#sep
#ALरिच एडं क्रिमी इटेलियन गार्लिक -एलमंड सूप
इटेलियन फूड दूनियाभर में फेमस हैं।चाहे पिज़्ज़ा हो या पास्ता। उसी तरह इटेलियन सूप भी उतने ही फेमस हैं।यह गार्लिक- एलमडं सूप न केवल हैल्थ कोन्सियस लोगों के लिए लाभकारी है बल्कि सर्दी-खांसी में भी बहुत ही लाभकारी है।यह सूप अपनेआप में एक कम्पलिट मिल है ।

इटेलियन गार्लिक -एलमंड सूप (italian garlic almond soup recipe in Hindi)

#sep
#ALरिच एडं क्रिमी इटेलियन गार्लिक -एलमंड सूप
इटेलियन फूड दूनियाभर में फेमस हैं।चाहे पिज़्ज़ा हो या पास्ता। उसी तरह इटेलियन सूप भी उतने ही फेमस हैं।यह गार्लिक- एलमडं सूप न केवल हैल्थ कोन्सियस लोगों के लिए लाभकारी है बल्कि सर्दी-खांसी में भी बहुत ही लाभकारी है।यह सूप अपनेआप में एक कम्पलिट मिल है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
3-5 लोग
  1. 1मधयम आकार की बारीक कटी प्याज़
  2. 1/4 कपलहसुन दरदरा कटा हुआ
  3. 1-2स्प्रिगं अनियन मोटी तो (1) पतली तो (2)
  4. 1/3कप+2 चम्मचफ्रेश क्रिम
  5. 2 कपराईस वाटर + 3 कप पानी या
  6. 5-7 कपवेजिटेबल/चिकन स्टाक (एडजेस्ट कन्सीस्टेंसी)
  7. 1/2 कपभीगे हुए व छिलका उतरे हुए बादाम
  8. 1/2 कपहरा धनिया
  9. 2मध्यम आकार के आलू
  10. 1/4 कपआलिव ऑयल
  11. 3-4 चम्मचबटर या आलिव ऑयल
  12. 1 चम्मचकुटी हुई काली मिर्ची
  13. 4-5ब्रेड
  14. स्वादनुसारनमक
  15. 1/2 चम्मचगार्लिक पाउडर या पेस्ट

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में आलिव ऑयल लें आप नारमल ऑयल भी ले सकते हैं पर बैटर टेस्ट के लिए आलिव ऑयल बेस्ट है। अब प्याज़ को 1-2 मिनट तक भुनेगें बस कच्चा पन निकल जाए। फिस लहसुन को भी इसी तरह भुनना है। फिर स्प्रिगं अनियन डाल दें। अब आलू के मध्यम आकार में टुकडे करें व पैन में डाल दें। आचँ धिमी कर दें।2 टेबल स्पून धनिया डाल दें।

  2. 2

    अब आधे बादाम डालें व आधे बचा कर रख लें।अब पैन में राईस वाटर व पानी डालें।आप चाहें तो वेजिटेबल स्टाक या चिकन स्टाक भी डाल सकते हैं। सूप की कन्सीस्टेंसी आप एडजस्ट कर सकते हैं। अब मिश्रण को उबालें 5-7 मिनट के बाद मिश्रण में 1/3 कप क्रिम डाल दें व क्रिम पकने तक हिलाते रहें।फिर सूप के मिश्रण को तब तक पकाना है जब तक आलू गल न जाएं। लगभग 15-20 मनट लगेगी।

  3. 3

    मिश्रण को धिमी आचँ पर पकाएं।फिर मिश्रण को थोडा ठंडा होने दें।इतना की आप अगुंली से छु सकें।अब गराइडर में मिश्रण को डालकर ग्राईडं करें व स्मूद बना लें।अब बादाम को लम्बी-लम्बी स्लाइस में काटें।अब पैन में सूप को डालें जब सूप में बोइल आ जाए तो उसमें कटे बादाम,काली मिर्ची का पाउडर,स्वीदनुसार नमक, थोडी सी स्परिगं अनियन,हराधनिया,1/4 टी स्पून गार्लिक पाउडर व 2 टेबल स्पून क्रिम डालें व बोइल कर लें।

  4. 4

    आचँ धिमी रखें। आप सूप को अपनी एडजस्ट कन्सीस्टेंसी तक अपने हिसाब से पकाएं।यदि पतला चाहिए तो कम देर उबालें यदि गाढा चाहिए तो उसी हिसाब से पकाएं।अब 4-5 ब्रेड लें । उसके किनारों को काटें।

  5. 5

    अब पैन में बटर या आलिव ऑयल डालें।फिर 1/4 टी स्पून गार्लिक पाउडर या पेस्ट डालकर बटर के साथ मिक्स करें।अब ब्रेड के टुकडे डालें व धिमी आचँ पर क्रिस्पी होने तक सेकें।

  6. 6

    हमारी क्रन्ची ब्रेड पिसीज़ रेडी हैं। इसे गरमागर्म सूप के साथ सर्व करें।यह सूप सर्दियों में बहुत फायदेमदं रहता है।यह एक रिच सूप है व कम्पलीट मील है। सर्दी-जुखाम या बीमार होने पर बहुत लाभकाकी होता है। इसके अलावा डाईट कान्सियस लोगों के लिए भी बहुत फायदेमदं रहता है।

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes