मूंग दाल का हरा ढोकला (Moong Dal Dhokla Recipe In Hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#sep
#AL
मूंगदाल हरी मिर्ची दह्निया सब डालके ये ढोकले बनाये बहुत ही हैल्थी ढोकले बनते है।

मूंग दाल का हरा ढोकला (Moong Dal Dhokla Recipe In Hindi)

#sep
#AL
मूंगदाल हरी मिर्ची दह्निया सब डालके ये ढोकले बनाये बहुत ही हैल्थी ढोकले बनते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनिट
4 लोग
  1. 3 कपहरी मूंगदाल
  2. 2 चम्मच चावल
  3. 2 चम्मच उड़द डाल
  4. 1 चुटकीजीरा
  5. 1हरी मिर्च
  6. 8-10कड़ी पत्ते
  7. 1 कपधनिया पत्ति
  8. 8-10पत्ते पुदीना के
  9. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसार नमक
  11. 1/4 चम्मच खाने का सोडा
  12. तड़के के लिए
  13. 3 चम्मच चमामच तेल
  14. 1/4 चम्मच राई जीरा
  15. 1 चुटकीहींग
  16. 2 चम्मच फ्रेश नारियल ग्रेटेड
  17. 7-8कड़ी पत्ते
  18. 2-3हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनिट
  1. 1

    मूंगदाल चावल और उड़द दाल को 7-8 घण्टे भिगोले

  2. 2

    अब मिक्सर जार में मूंग दाल हरी मिर्व्ही करिपत्तर दह्निया पत्ति पुदीना जीरा डालके पीसले।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में पानी डालजे और एक स्टैंड रखे और उसपे प्लेट ग्रीज़ करके रखे।और बैटर में नमक सोडा डालके प्लेट में ढोकला बैटर फैला दे।थोदा पतला फैलाये।

  4. 4

    7-8 मिनिट में पाक जाता है उशपे लाल मिर्ची पाउडर स्प्रिंकल करे ।अब तड़के के लिए तेल गरम करे औरराई जीरा हींग हरी मिर्ची करिपट्टे डालजे और फ्रेश नारियल ग्रेटद डाल और ढोकले पे फैलाये।

  5. 5

    ये ढोकले छोटी प्लेट में थोड़े पटके फैलाये और गर्म खाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes