रागी ढोकला (Ragi/Nachni dhokla recipe in Hindi)

Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
અમદાવાદ

#win
#week8
#jan
#w3
रागी/ नाचनी केल्सियम, लौहतत्व, फाइबर, एमिनो एसिड, और विटामिन डी से भरपूर एक ग्लूटेन फ्री मिलेट है। इसी कारण इसे संतुलित वजन और मधुप्रमेह के दर्दी के लिए अच्छा कहा गया है। रागी के आटे से हम रोटी तो बनाते ही है पर आज मैंने गुजरात की पहचान ऐसे ढोकले बनाये है और वह भी एकदम फटाफट बन जाये ऐसे। मैंने रागी के आटे के साथ सूजी का भी इस्तेमाल किया है।

रागी ढोकला (Ragi/Nachni dhokla recipe in Hindi)

#win
#week8
#jan
#w3
रागी/ नाचनी केल्सियम, लौहतत्व, फाइबर, एमिनो एसिड, और विटामिन डी से भरपूर एक ग्लूटेन फ्री मिलेट है। इसी कारण इसे संतुलित वजन और मधुप्रमेह के दर्दी के लिए अच्छा कहा गया है। रागी के आटे से हम रोटी तो बनाते ही है पर आज मैंने गुजरात की पहचान ऐसे ढोकले बनाये है और वह भी एकदम फटाफट बन जाये ऐसे। मैंने रागी के आटे के साथ सूजी का भी इस्तेमाल किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनिट
4 व्यक्ति
  1. 2 कपरागी का आटा
  2. 1.5 कपसूजी
  3. 3 कपछाछ
  4. 2 बड़े चम्मच हरी मिर्ची की पेस्ट
  5. 2 छोटी चम्मच फ्रूट सॉल्ट
  6. स्वादानुसारनमक
  7. तड़के के लिए:
  8. 2 बड़े चम्मच तेल
  9. 1 छोटी चम्मच राई
  10. 1 छोटी चम्मच जीरा
  11. 1 छोटी चम्मच छोटीचम्मचतेल
  12. चुटकीहींग
  13. 8-10कड़ी पत्ते
  14. आवश्यकतानुसारहरा धनिया, सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

35 मिनिट
  1. 1

    रागी आटा, सूजी, नमक, हरी मिर्ची की पेस्ट और छाछ मिलाकर गुठलिया रहित घोल तैयार करे । ढँक कर 15 मिनिट के लिए रख दे।

  2. 2

    स्टीमर में पानी गर्म रखे और थाली को तेल से चिकना करके तैयार रखे। अब घोल को देख ले अगर ज्यादा गाढा हो तो थोड़ा पानी या छाछ डालकर इडली जैसा घोल बना लीजिए।

  3. 3

    अब इसमें फ्रूट सॉल्ट डालकर मिला लीजिए और तुरंत थाली में डालकर थाली को स्टीमर में रख दे। ढँक कर करीबन 12-15 मिनिट भाप में पकने दे।

  4. 4

    पक जाने के बाद बाहर निकाले और कुछ सेकंड के बाद अपनी पसंद के आकार में काट लीजिये। तड़के के घटकों से तड़का लगाकर ढोकले पर डाले।

  5. 5

    गरम गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
पर
અમદાવાદ
સ્વાસ્થ્યપ્રદ રસોઈ એ મારું પેશન છે. આપણી જુની તથા અત્યાર ની વાનગી ના અમૂક ઘટકો માં ફેરફાર કરી વાનગી ને સ્વાસ્ત્યપ્રદ બનાવું છુ.
और पढ़ें

Similar Recipes