राजस्थान की कढ़ी और ढोकला (rajasthan ki kadhi aur dhokla recipe in Hindi)

Kartika Parmar (Nikki) Nickname
Kartika Parmar (Nikki) Nickname @nikki161084
Rajasthan

#sep
#AL

राजस्थान की हर खाने की बात अलग होती है बिना किसी लहसुन प्याज़ और हरी मिर्च के और धनिया के बिना खाना ही अधूरा होता है राजस्थान का खाना हर जगह प्रसिद्ध है

राजस्थान की कढ़ी और ढोकला (rajasthan ki kadhi aur dhokla recipe in Hindi)

#sep
#AL

राजस्थान की हर खाने की बात अलग होती है बिना किसी लहसुन प्याज़ और हरी मिर्च के और धनिया के बिना खाना ही अधूरा होता है राजस्थान का खाना हर जगह प्रसिद्ध है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
5 लोगो
  1. कढ़ी -
  2. 5 बड़े चम्मचबेसन
  3. आवश्यकतानुसारपानी
  4. 2बटर मिल्क की धेली
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1गाठ लहसुन
  7. 1बड़ा प्याज
  8. 8हरी मिर्च
  9. 1चम्मच जीरा
  10. 1चम्मच राई
  11. 1 चुटकीहींग
  12. 3चम्मच तेल
  13. 1चम्मच घी
  14. आवश्कता अनुसारहरा धनिया
  15. 1/2चम्मच मेथी दाना
  16. ढोकला -
  17. 5लोगो के अनुसार गेहूं का आटा
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. 3चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  20. 1चम्मच हल्दी
  21. 1चम्मच धनिया पाउडर
  22. 1चम्मच अजवाइन
  23. 1चम्मच सौफ
  24. 1 चुटकीहींग
  25. 2बड़े चम्मचमोयन के लिए तेल
  26. 2चम्मच खाने का सोडा या आपको वो पसंद नहीं है तो 2चम्मचइनो
  27. 1गाठ लहसुन
  28. 1 चम्मचसाबूत धनिया
  29. 3हरी मिर्च
  30. आवश्यकतानुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम कढ़ी बनायेगे

  2. 2

    एक बर्तन मे 5 बड़ेचम्मचबेसन को दाल देंगे और हल्दी भी डाल देंगे अब उसमे थोड़ा थोड़ा करके अमूल मिल्क डालेंगे और एक जैसा गोल बना देंगे और जरूरत होतो थोड़ा पानी भी मिला देंगे

  3. 3

    अब हम लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट बनायेगे

  4. 4

    फिर हम प्याज़ को छोटे कट कर देंगे

  5. 5

    अब हम जिसमे कढ़ी बनानी है उसमे तेल गरम होने देंगे जब तेल गरम हो जाए तब उसमे मेथी दाना और प्याज़ और 1 हरी मिर्च कट करके को फ्राई होने देंगे जब प्याज़ फ्राई हो जाए तब हम कढ़ी उसमे डालेंगे और और अच्छी तरह एक उबाल आने तक उसको हिलाएंगे नहीं तो कढ़ी फट सकती है जब एक उबाल आ जाये तब हम उसमे लहसुन और 2हरी मिर्च का पेस्ट बनाकर डालेंगे और नमक मिलाकर उसको लौ गैस पर पकने देंगे

  6. 6

    फिर बीच बीच मे उसको देखते रहेंगे अगर जरूरत हो तो थोड़ा पानी मिलाकर उसको 30 मिनट तक पकने देंगे

  7. 7

    जब कढ़ी पक जाए तब हम उसमे गैस से नीचे उतारकर एक तड़का पैन मे घी डालकर गरम होने देंगे जब वो गरम हो जाए तब उसमे जीरा राई और हींग का तड़का लगाकर उसमे डाल देंगे और हरा धनिया डालकर सर्व करेंगे यह राजस्थान की कढ़ी तैयार है

  8. 8

    ढोकला बनायेगे

  9. 9

    सबसे पहले हम गेहूं का आटा लेगे

  10. 10

    अब हम उसमे लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, हल्दी, साबूत धनिया, सौफ, लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट, अजवाइन, हींग, तेल का मोयन, खाने का सोडा, हरा धनिया सब मिलाकर उसका आटा लगा देंगे

  11. 11

    अब हम उसके गोल गोल बाटी जैसी लड्डू बना देंगे और और पारथ मे थोड़ा तेल डालकर सब लड्डू को तेल पर गोल गोल गुमायेंगे जिससे उस पर तेल हो जाए और वो चिपकेंगे नहीं

  12. 12

    अब हम एक बर्तन लेगे स्टीमवाला जिस पर नीचे पानी रखेगे और उसको गरम होने देंगे और प्लेट पर थोड़ा सा तेल लगाएंगे जिससे वो आपस मे चिपके नहीं और उन सभी को उसमे डाल देंगे

  13. 13

    अब हम ढक लगाकर लौ गैस पर 45 मिनट पकने देंगे जिससे वो अच्छी तरह पक जाए और फिर देखेंगे चाकू से अगर वो साफ बाहर आ रही है तो वो पक चुके है और फूल जाते है तब हम गैस ऑफ कर देंगे

  14. 14

    अब हम इसे बाहर निकालकर गरम गरम प्लेट मे चाकू से कट करके घी उस पर डालेंगे और कढ़ी के साथ सर्व करेंगे यह खाने मे बहुत ही अच्छे होते है

  15. 15

    यह राजस्थान के कढ़ी ढोकला तैयार है उम्मीद करती हू यह आपको पसंद आयेंगे

  16. 16

    नोट -मैंने आज सिंपल बनाये थे कभी कभी इसका स्वाद अलग करने के लिए 1 लौकी क्रश करके उसमे मिलाकर जैसे लौकी की मुठिया का आटा लगाते है वैसे करना है तरीका वो ही रहता है इसका सिर्फ लौकी मिक्स हो जाती है तो लौकी मे पानी होता है तो उसको देखकर थोड़ा थोड़ा पानी मिलाकर आटा लगाना पडता है वो बहुत ही सॉफ्ट और उसका स्वाद भी अलग हो जाता है लौकी आने से इसका भी स्वाद अच्छा होता है दोनों बनाकर देखो दोनों का स्वाद अच्छा होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kartika Parmar (Nikki) Nickname
पर
Rajasthan
मुझे खाना बनाने का और नयी नयी आइटम बनाकर खिलाने का बहुत शौक है इसे मेरा मन और दिल बहुत खुश होता है
और पढ़ें

Similar Recipes