धनिया वाला भगर (Coriander Bhagar Recipe In Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#Sep
#AL
आज एकादशी है तो मैने हरा धनिया और हरी मिर्च डाल के भगर बनाया है

धनिया वाला भगर (Coriander Bhagar Recipe In Hindi)

#Sep
#AL
आज एकादशी है तो मैने हरा धनिया और हरी मिर्च डाल के भगर बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1 बाउल भगर
  2. 1/2 बाउल हरा धनिया
  3. 1हरी लाल मिर्च
  4. 1/2 बाउल बटर मिल्क
  5. 1आलू
  6. 2 चमचघी
  7. 1/4जीरा
  8. 2हरी मिर्च
  9. 4-5करी पत्ते
  10. स्वादानुसार सेंधा नमक
  11. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    बटर मिल्क को एक बाउल में ले और उसमे धनिया और हरी मिर्च डाल के पीस ले (आधा धनिया पीस ले)।

  2. 2

    अब एक आलू को छील कर कद्दूकस कर ले और उसमे पानी दाल दे ताकि आलू काले पड ना जाए।

  3. 3

    अब एक कूकर में घी गरम करें और और उसमे जीरा,हरी मिर्च,और करी पत्ते डाल के भुणे।

  4. 4

    अब आलू को पानी से निकाल कर कूकर में डाल दे ओर मिक्स कर ले और थोड़ी देर पकाए।

  5. 5

    अब भगर को पानी से अच्छे से धो ले और कूकर में डाल दे।

  6. 6

    अब उसमे बटर मिल्क और हरे धनिए को पिसा है वो उसमे डाल दे।

  7. 7

    अब उसमे जो आधा धनिया रखा था वो काट के डाल दे और दो मिनिट के लिए पकाए।

  8. 8

    अब कूकर को बंध करके दो सिटी लगाए और फिर गेस बंध करके इसे ही थोड़ी डर रखे बाद में उसे गरम गरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes