काढ़ा (Kadha recipe in Hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#shaam, हैलो दोस्तो आज शाम में आप सभी के लिए काढ़ा लेकर अाई हूं।इसे मसाला चाय भी कह सकते हैं।जैसा कि हमारे देश में कोविद19की महामारी फेली हुई है।तो इससे बचने का सबसे अचूक उपाय है ये काढ़ा ।इसे बनाना बहुत ही आसान है।और पीने पर बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।तो देर न करते हुए चलिए इसे बनाते हैं।

काढ़ा (Kadha recipe in Hindi)

#shaam, हैलो दोस्तो आज शाम में आप सभी के लिए काढ़ा लेकर अाई हूं।इसे मसाला चाय भी कह सकते हैं।जैसा कि हमारे देश में कोविद19की महामारी फेली हुई है।तो इससे बचने का सबसे अचूक उपाय है ये काढ़ा ।इसे बनाना बहुत ही आसान है।और पीने पर बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।तो देर न करते हुए चलिए इसे बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 4लौंग
  2. 4काली मिर्च
  3. 2छोटी इलायची
  4. 1बड़ी इलइची
  5. 1 इंचदालचीनी
  6. 1 इंचअदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  7. 7-8तुलसी की पत्ती
  8. 1/2 चमचकाला नमक
  9. 20 ग्रामगुड़
  10. 1 चमचचाय की पत्ती

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम गेस पर एक कटोरे में दो बड़े गिलास पानी चाडाएगे।आंच को मीडियम रखेगे।जब पानी खोलने लगे ।

  2. 2

    तब उसमें हम काली मिर्च,लौंग, छोटी इलायची,बड़ीइलायची,दालचीनी,अदरक,काला नमक तुलसी की पत्ती डालके दो मिनट तक पकाएं गे।

  3. 3

    अब उसमें हम गुड़ डाल के दो मिनट तक खोलाएगे।दो मिनट बाद गेस बंद कर देगे और थोड़ा ठंडा होने पर।सब को सर्व करेगे।

  4. 4

    धन्यवाद। आशा करती हूं कि आप सभी को मेरी ये मसाला चाय पसंद अाई होगी तो आप सभी भी इसे रोज़ बनाए और अपने परिवार के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes