बेसन मसाला मूंगफली (Besan Peanuts Masala Recipe In Hindi)

Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul

बेसन मसाला मूंगफली (Besan Peanuts Masala Recipe In Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कप बेसन
  2. 2 बड़े चम्मचचावल का आटा
  3. 2 बड़े चम्मचमकई का आटा
  4. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  5. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  7. 1/2 टी स्पूनटी स्पून नमक
  8. 2 कपमूंगफली
  9. 2 चम्मचतेल
  10. 2 बड़े चम्मचपानी
  11. आवश्यकतानुसार गहरी तलने के लिए तेल
  12. 1/2 टीस्पूनचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़ा कटोरा लें जिसमें मिश्रण आसान हो
    बेसन, चावल का आटा, मकई का आटा, हल्दी, मिर्च पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालें।

  2. 2

    एक चम्मच के साथ सब कुछ मिलाएं और फिर इसमें 2 टीस्पून तेल के साथ मूंगफली भी डालें।
    फिर से मिलाएं ताकि मसाला मूंगफली पर लेपित हो जाए।

  3. 3

    धीरे-धीरे पानी डालें (एक समय पर 1 बड़ा चम्मच) और मिलाएं।

  4. 4

    आवश्यकता होने पर और पानी डालें ताकि मूंगफली अच्छी तरह से मिल जाए।

  5. 5

    अब बाउल को 5-7 मिनट के लिए अलग रख दें

    तब तक एक कड़ाही में तेल गरम करें।

  6. 6

    जब तलने के लिए तेल गर्म हो जाए तो मूंगफली के छोटे छोटे टुकड़ों को मिक्स करके तेल में सावधानी से गिरा दें। मूंगफली को मध्यम आंच पर कभी-कभी चलाते हुए तले।

  7. 7

    एक बार जब वे भूने जाते हैं और खस्ता होते हैं, तो उन्हें एक शोषक कागज पर निकालते हैं और चाट मसाला छिड़के और टॉस करे।

  8. 8

    शाम की चाय के साथ खाएँ और आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
पर

Similar Recipes