शाही दम की अरबी (shahi dum ki arabi recipe in hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 300 ग्रामअरबी उबली हुई
  2. 2मिडियम प्याज़ का दरदरा पेस्ट
  3. 1 टेबलस्पूनअदरक व लहसुन का पेस्ट
  4. 1 टीस्पूननमक
  5. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  7. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  8. 1/4 टीस्पूनगर्म मसाला पाउडर
  9. 1/2 टीस्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 2 टेबलस्पूनतेल
  11. 3 टेबलस्पूनक्रीम/मलाई
  12. 1 टेबलस्पूनहरी धनिया कटी हुई
  13. पेस्ट के लिए
  14. 2बड़े टमाटर
  15. 4-5हरी मिर्च
  16. 1मुठठी काजू

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    अरबी को पानी से धोकर कुकर में थोड़ा पानी डाल कर 2 सीटी लगाकर उबाल ले और छीले |काटे से इन्हें हल्का सा गोद ले |

  2. 2

    टमाटर, काजू व हरी मिर्च का पेस्ट बना ले | प्याज़ का पेस्ट बना ले | सभी पाउडर मसाले निकाल ले |

  3. 3

    अब इन अरबी में 1-1 चुटकी नमक, हल्दी, व कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर को डालें और 5 मिनट के लिए मेरी नेट करे | बाद में कढ़ाई में तेल डाल कर इन्हें 7-10 मिनट के लिए घीमी गैस पर सुनहरा तले और बाहर निकाल ले |

  4. 4

    अब कढ़ाई में बचे हुए तेल में प्याज़ का पेस्ट भूने, फिर अदरक, लहसुन का पेस्ट और सभी पाउडर मसाले डाल कर भूने | इसमें टमाटर का पेस्ट भी मिक्स करे और भूने |

  5. 5

    अब इसमें मलाई या क्रीम मिक्स करे और भूने| इसमें अरबी को भी मिक्स करे और 10 मिनट के लिए ढक कर पकाऐ | 1/2 कप पानी भी मिक्स करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes