फ्रेंच फ्राइज़ (french fries recipe in Hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगों के लिए
  1. 4बड़े आलू
  2. 1+1/2 चम्मच नमक
  3. 1/2 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  4. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  5. आवश्यकतानुसार सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को छील कर उसकी अच्छी तरह से चाकू की सहायता से चौकोर व लम्बी फ्राइज़ काटे | इन सभी को काटने के बाद पानी में रखे |

  2. 2

    एक बडे़ भगोने में पानी को उबलने रखे | पानी में 1 टी स्पून नमक डाले | जब पानी अच्छी तरह से गर्म हो जाऐ तो इसमें इन कटे हुए आलू की स्लाइस को 5 मिनट के लिए उबलने रखे |

  3. 3

    5 मिनट के बाद आलू को निकाल कर उसका अतिरिक्त पानी नेपकिन से पोछ ले और 1 घंटे के लिए फ्रिजर में रख दे |

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म करे | अब उसमें इन फ्राइज़ को 50 % तक एक बार तले और बाहर निकाल कर 25 मिनट के लिए हवा (पंखे) में रखे |

  5. 5

    दोबारा फिर से इन्हें सुनहरा तले | एक कटोरी में नमक व चाट मसाला मिक्स करे | इस मसाले को इन फ्राइज़ के ऊपर डाले और फ्राइज़ को टॉस करे | जिससे नमक व चाट मसाला सभी में अच्छे से मिल जाए

  6. 6

    गर्म गर्म फ्राइज़ तैयार है इसे अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes