फ्रेंच फ्राइज़ (French Fries recipe in hindi)

Richa bansal
Richa bansal @Richa890
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 सर्विंग
  1. 4आलू बड़े साइज के
  2. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर पाउडर
  3. 1 चम्मचचावल का आटा
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचरोगन
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसार कुकिंग ऑयल चलने के लिए
  9. स्वादानुसार चाट मसाला

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सभी आलू को अच्छे से धो करके छील करके अलग रखगे।

  2. 2

    अब फ्रेंच फ्राई कट्टर से कट कर लें।

  3. 3

    इसके बाद इसमें चावल का आटा कॉर्नफ्लोर पाउडर रोगन लाल मिर्च पाउडर डालकर के अच्छे से मिक्स करें और थोड़ी देर ढक करके रख दे।

  4. 4

    आप कढ़ाई में कुकिंग ऑयल डालकर के गर्म करेंगे जब ऑयल ज्यादा तेज गर्म हो जाए तब हम उसमें फ्रेंच फ्राई डालेंगे।

  5. 5

    जब फ्रेंच फ्राई कुरकुरे हो जाए तब उसको एक प्लेट में निकालना है ।

  6. 6

    इसी प्रकार से सारे फ्रेंच फ्राई बना ले।
    फ्रेंच फ्राई को अब सर्व करते हैं।

  7. 7

    हमारे सारे फ्रेंच फ्राई बनकर तैयार हो गए हैं इसमें थोड़ा सा नमक और काली मिर्च ऊपर से डालेंगे साथ ही साथ चाट मसाला भी डालेंगे।

  8. 8

    आप इसे टोमेटो सॉस हरी चटनी किसी के भी साथ खाइए बहुत ही अच्छे लगेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa bansal
Richa bansal @Richa890
पर

Similar Recipes