मलाई केक (malayi cake recipe in hindi)

Sarita Sahu
Sarita Sahu @cook_26426856

#AD
आज हम बनायेंगे मलाई केक यह केक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं । खासकर बच्चों को मलाई केक बहुत ही पसंद आती हैं। तो आइये देखते है मलाई केक बनाने के लिए किन किन चीजो की आवश्यकता होती हैं।

मलाई केक (malayi cake recipe in hindi)

#AD
आज हम बनायेंगे मलाई केक यह केक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं । खासकर बच्चों को मलाई केक बहुत ही पसंद आती हैं। तो आइये देखते है मलाई केक बनाने के लिए किन किन चीजो की आवश्यकता होती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 1गिलास दूध
  3. 1 कटोरीमलाई
  4. 1 कटोरीचीनी
  5. 2पैकेट दूध पाउडर
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. वनीला एसेंस
  8. 50 ग्रामटूटी फ्रूटी
  9. 3 बड़े चम्मचनारियल का बुरादा
  10. 2 चम्मचतेल केक टीन में लगाने के लिए

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मलाई केक के लिए जिन चीजों की आवश्यकता हैं वह हम देख लेते हैं। मलाई केक के लिए मलाई का होना बहुत ही जरूरी है।मैंने मलाई घर पर ही तैयार किया हुआ है।

  2. 2

    तो चलिए हम बनाना शुरु करते है सबसे पहले एक बर्तन में 1 कटोरी मलाई और 1 कटोरी चीनी को अच्छी तरह से मिक्स कर लेते है फिर उसके बाद 2 कटोरी मैदा और 1 चम्मच बेकिंग पाउडर,2 पैकेट दूध पाउडर मिलायेंगे फिर उसके बाद थोड़ा दूध डालकर सभी मिश्रण को चम्मच से घुमा घुमा कर अच्छे से मिलायेंगे अन्त में वनीला एसेंस,नारियल का बुरादा डालकर अच्छे से मिलायेंगे ।

  3. 3

    फिर एक केक टीन में तेल डालकर बनाये हुए मिश्रण को डालेंगे। केक को सजाने के लिए टूटी फ्रूटी,बादाम,काजू या कोई भी ड्राई फ्रूट डालकर सजा सकते हैं ।

  4. 4

    केक को पकाने के लिए आप कुकर,कड़ाई, इटली के साँचा का उपयोग कर सकते है मैंने कड़ाई लिया हैं ।कड़ाई में नमक डाल के कुछ मिनट के लिए गर्म होने दे फिर एक स्टैण्ड डाल दे ताकि केक टीन को उसके ऊपर रखकर केक को पकाया जा सके ।

  5. 5

    कड़ाई गर्म हो जाये फिर केक को स्टैण्ड में रख दे और ऊपर से ढक्कन से ढक दे फिर 25 मिनट के बाद आप देखेंगे कि आपकी स्वादिष्ट,मुँह में पानी लाने वाली मलाई केक बनकर तैयार हो गया है।

  6. 6

    आप मलाई केक घर पर जरूर बनाये ये बड़ो और बच्चों को बहुत ही पसंद आएंगे बाजार से भी अच्छा आप घर पर बनाकर अपने बच्चों और बड़ो को खिलाये ये स्वादिष्ट मलाई केक । धन्यवाद !🎂😊😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sarita Sahu
Sarita Sahu @cook_26426856
पर

Similar Recipes