मलाई केक (malai cake)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. फॉर केक
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 कपचीनी पाउडर
  4. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 1/4 कपतेल
  7. 3 चम्मचदही
  8. 1 छोटी चम्मचवनीला एसेंस
  9. 1/2-3/4 कपदूध
  10. फॉर मलाई/रबड़ी
  11. 2 कप दूध
  12. 3-4 छोटी चम्मचचीनी
  13. 3 चम्मचमिल्क पाउडर
  14. 1/4 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  15. गार्निशिंग--- कटे हुए ड्राई फ्रूट्स थोड़े से
  16. कुछटूटी फ्रूटी
  17. 4-5धागे केसर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मिक्सिंग बाउल में मैदा, सुगर,सोडा, बेकिंग पाउडर मिलाएं अब इसमें दही और तेल भी मिलाएं। थोड़ा थोड़ा दूध डालते हुए स्मूथ पेस्ट बनाएं।जैसा केक का होता है।

  2. 2

    एक बड़ी कढ़ाही में २ कप पानी डालकर उबले होने रखें और एक स्टैंड रख दें और उस पर एक प्लेट भी रख दें।

  3. 3

    केक टीन को ग्रीस करके केक का बैटर डालें और कढ़ाही में केक टीन को रख दें। इसके ऊपर एक कपड़ा ढक दें और कढ़ाही को भी ढक दें।

  4. 4

    १५-२० मिनट के लिए लो फ्लेम पर कुक होने दें। दूसरे पैन में दूधगर्म होने रखें।२कप से १ १/२ कप हो जाए इतना ही गाढ़ा करना है।

  5. 5

    इसमें मिल्क पाउडर को थोड़े से दूध में घोल कर रबड़ी में मिला दें। चीनीऔर इलायची पाउडर भी मिलाएं।और रबड़ी को ठंडा कर लें।

  6. 6

    १५-२० मिनट बाद केक को चेक कर लें और कढ़ाही से निकाल कर ठंडा होने रख दें।जब ठंडा हो जाए तो चाकू से प्रिक्स के लें।

  7. 7

    अब बनी हुई रबड़ी इसमें ऊपर चारो तरफ डालें। ड्राई फ्रूट्स, टूटी फ्रूटी और केसर से गार्निश करके फ्रिज में २-३ घंटे के लिए ठंडा होने रख दें।

  8. 8

    फ्रिज से निकाल कर पीस करके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes