मुठिया (Muthia recipe in Hindi)

Priti Agarwal
Priti Agarwal @cook_25505979
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कटोरी पके हुए चावल
  2. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  3. 1 कटोरीबेसन
  4. 1 कटोरीसूजी
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/4 चम्मचखाने वाला सोडा
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 2बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  10. आवश्यकतानुसार बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2गिलास पानी
  13. 2 चम्मचसफेद तिल
  14. 1 चम्मचराई
  15. 2लंबी कटी हरी मिर्च
  16. 10-12 पत्ती करी पत्ता
  17. 4 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम एक बाउल में आधा कटोरी पके हुए चावल, एक कटोरी गेहूं का आटा, एक कटोरी बेसन और एक कटोरी सूजी, बारीक कटी हुई दो हरी मिर्च और थोड़ा सा हरा बारीक कटा हुआ धनिया, आधा चम्मच जीरा,एक चम्मच धनिया पाउडर,नमक स्वाद अनुसार और आधा चम्मच हल्दी,खाने वाला सोडा मिलाकर उसे एक आटे की तरह गूंथ लें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में दो से तीन गिलास पानी रखकर उस पर एक छलनी रख दें और उसे एक प्लेट से ढक दें पानी उबलने पर छलनी में गूंथे हुए आटे की मोटी लंबी स्टिक बनाकर बफाने के लिए रख दें और उसे एक प्लेट से ढक दें।

  3. 3

    अब 20 मिनट बाद उसमें चाकू से चेक कर लें कि वह अंदर से पक गया कि नहीं।

  4. 4

    पक जाने पर उसके मोटे मोटे पीस कर लें फिर एक कढ़ाई में 4 बड़े चम्मच तेल डालें उसे गर्म होने पर उसमें एक चम्मच राई पकाएं फिर दो चम्मच सफेद तिल, करी पत्ता,2 लंबी हरी कटी मिर्च डालकर उसमें मुठिया के कटे पीस डालकर भून ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priti Agarwal
Priti Agarwal @cook_25505979
पर

कमैंट्स

Similar Recipes