सोयाबीन मुठिया

Anamika Bhatt
Anamika Bhatt @cook_12323970
Raipur

#नाश्ता

शेयर कीजिए

सामग्री

कुल 40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपसोयाबीन कि बड़ी
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 कपबेसन
  4. 1/3 कपसूजी
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  7. 1 चम्मचसौंफ दरदरा पीस कर
  8. 1/3 चम्मचमीठा सोडा
  9. 1 चम्मचशक्कर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1नींबू का रस
  13. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  16. तड़के के लिए
  17. 1 बड़ा चम्मच तेल
  18. 1 चम्मचराई
  19. 7-8कड़ी पत्ता
  20. 1 चम्मचसफेद तिल
  21. 4हरी मिर्च
  22. 2 बड़ा चम्मच बारीक कटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

कुल 40 मिनट
  1. 1

    सोयाबीन की बड़ी को गरम पानी में डालकर उबाल लें और अच्छी तरह धो दे

  2. 2

    इसे मिक्सर जार में डालकर अदरक का पेस्ट डाले और बारीक पीस कर पेस्ट बना ले

  3. 3

    एक चौड़े बर्तन में इस पेस्ट को डालकर आटा,सूजी और बेसन डाल सारे मसाले,नमक,शक्कर,सोडा,नींबू का रस डाल ले और कड़क आटा लगा कर 5 मिनट छोड़ दे

  4. 4

    उसके बाद इसे अच्छी तरह मसल ले

  5. 5

    अब इसके गोल रोल बना ले और स्टीमर में भाप में पकाने को रख दे

  6. 6

    20 मिनट तेज आंच में पका ले फिर निकाल कर ठंडा कर गोल गोल काट लें

  7. 7

    अब तड़का तैयार करे इसके लिए एक कढ़ाई में तेल गरम कर उसमे राई जीरा,कड़ी पत्ता,मिर्च का छौंक दे और मुठिया डाल दे और पलट पलट कर फ्राइ करे

  8. 8

    धनिया पत्ती से गार्निश करें गरमा गरम चटनी या सॉस के साथ खाए हैल्थी नाश्ता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anamika Bhatt
Anamika Bhatt @cook_12323970
पर
Raipur

कमैंट्स

Similar Recipes