पूरी सब्जी (Puri Sabji Recipe In Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#ebook2020
#week11
आज मैंने बिहारी स्टाइल में सब्जी और पूरी बनाई है । आप सभी को मेरी रेसिपी पसंद आएगी ।

पूरी सब्जी (Puri Sabji Recipe In Hindi)

#ebook2020
#week11
आज मैंने बिहारी स्टाइल में सब्जी और पूरी बनाई है । आप सभी को मेरी रेसिपी पसंद आएगी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. सब्जी के लिए
  2. 4आलू
  3. 1टमाटर
  4. 2 चम्मचहरी मिर्च, लहसुन, अदरक का दरदर कूट पेस्ट
  5. 1 बड़ा चम्मचपंच फोरन (राई,जीरा, कलौंजी, मेंथी दाने, सौंफ)
  6. 2साबुत लाल मिर्च तोड़ ले ।
  7. 2 चम्मचसरसों का तेल
  8. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  11. नमक स्वादानुसार
  12. धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार
  13. ---------
  14. पूरी के लिए
  15. 2बड़ी कटोरी गेहूँ का आटा
  16. 1/2 चम्मचअजवाइन
  17. 1/2 टी स्पूननमक
  18. तेल तलने के लिए तेल आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को छिल कर लम्बे आकार में काट लें और धो ले ।

  2. 2

    अब कढाई में तेल गर्म कर उसमें पंच फोरन डाले और साबुत लाल मिर्च और हरी मिर्च,लहसुन, अदरक का पेस्ट डाल कर भून ले । अब इसमे आलू मिला ले ।

  3. 3

    सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और 5 मिनट तक भून ले और फिर इसमे नमक, हल्दी, गरम मसाला, धनिया पाउडर मिला ले । और सभी को मिला कर 5 मिनट तक ढका कर रख दें । फिर इसमे 1ग्लास पानी मिला कर कर सब्जी को ढक कर पकाए ।

  4. 4

    आलू पक जाए तो उसमें टमाटर भी मिला ले और 5 मिनट तक पकाए और फिर इसमे ऊपर से बारीक कटा हुआ हरा धनिया डाल दे । हमारी आलू की सब्जी तैयार है ।

  5. 5

    पूरी के लिए, एक बर्तन में गेहूँ का आटा, नमक अजवाइन को मिला ले और उसमें थोड़ा थोड़ा पानी मिलतें हुए पूरी के थोड़ा सख्त आटा गूँथ लें । 2 चम्मच तेल मिला कर 10 मिनट तक ढका कर रख दें । फिर इसकी छोटी लोई ले ।

  6. 6

    पूरी बेल ले और एक कढाई में तेल गर्म कर उसमें सभी पूरी को सुनहरा होने तक तल ले और सभी पूरी को इसी तरह बनाएं ।

  7. 7

    गरमागरम पूरी को आलू की सब्जी, खीरा का रायता,पापड़ और आम के आचार के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes