पूरी सब्जी (Puri Bhaji Recipe In Hindi)

Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
हैदराबाद

#ebook2020
#week11
#state11bihar
पूरी सब्जी, बिहार का नास्ता है, जो की सबको पसंद है, यहाँ के हर होटल मै नास्ता मे इसके साथ जलेबी भी दिया जाता है खाने को.. बनाने मे आसान और खाने मे स्वादिष्ट लगता है.. पूरी को चना, परवल, पनीर, काबुली चना और गोभी के साथ आलू मिक्स करके बनाया जाता है..

पूरी सब्जी (Puri Bhaji Recipe In Hindi)

#ebook2020
#week11
#state11bihar
पूरी सब्जी, बिहार का नास्ता है, जो की सबको पसंद है, यहाँ के हर होटल मै नास्ता मे इसके साथ जलेबी भी दिया जाता है खाने को.. बनाने मे आसान और खाने मे स्वादिष्ट लगता है.. पूरी को चना, परवल, पनीर, काबुली चना और गोभी के साथ आलू मिक्स करके बनाया जाता है..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पूरी
  2. 2 कपआटा
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन और कलौंची
  4. 1/4 चम्मचनमक
  5. 1 चुटकीभर चीनी
  6. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  7. सब्जी
  8. 500 ग्रामफूलगोभी
  9. 2टमाटर पेस्ट
  10. 1प्याज़
  11. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  12. 1/2 कपतेल
  13. 1 चम्मचपचफोरन
  14. स्वादानुसारखारा गरम मसाला नमक
  15. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  16. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1 चम्मच गरम मसाला
  18. 1/2 चम्मचहल्दीपाउडर
  19. 1आलू
  20. 1 चम्मचकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटा मै नमक, चीनी, कलौंची, अजवाइन मिला दे 2चम्मच तेल का मोइम मिला दे. पानी से आटा गूथ कर 10 मिनट ढ़क कर रख़ दे।

  2. 2

    कड़ाही मै तेल गरम् करे. आटा से छोटा छोटा डो बना कर पूरी बेल ले और तेल मै फ्राई करके निकाल ले।

  3. 3
  4. 4

    गोभी और आलू छील कर काट कर धो ले. प्याज़ को बारीक़ काट ले।

  5. 5

    कड़ाही मै 2चम्मच तेल डालकर गोभी और आलू को 5मिनट फ्राई करके निकाल ले।

  6. 6

    कड़ाही मै तेल डाले उसमे खारा गरम मसाला, पचफौरन डाले फिर प्याज़ डालकर भुने, हल्का भूरा होने पर अदरक लहसुन का पेस्ट डाले 2मिनट भुने फिर सारे मसाले डालकर भुने 1मिनट उसके बाद टमाटर पेस्ट डाले स्वादानुसार नमक डाले और ढ़क कर 5 मिनट पकाये.

  7. 7

    फिर सब्जी डाले और सबको मिलाकर कम आंच पर 10 मिनट पकाये।

  8. 8

    फिर ग्रेवी के अनुसार पानी डाले और कसूरी मेथी डालकर ढ़क दे और 10 मिनट कम आंच पर पकाये और पूरी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
पर
हैदराबाद
मुझे खाने से ज्यादा खाना बनाना , नये नये रेसिपी सीखना औऱ बनाना बहुत पसंद है l 🤗😘🤗
और पढ़ें

Similar Recipes